सोमवार, 30 दिसंबर 2024

अम्बेडकर नगर:चिह्नित डग्गामार वाहनो पर कब होगी कार्रवाई,जिम्मेदार मौन।||Ambedkar Nagar:When will action be taken against the identified illegal vehicles, the responsible are silent.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
चिह्नित डग्गामार वाहनो पर कब होगी कार्रवाई,जिम्मेदार मौन।।
 ।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर आरटीओ कार्यालय ने डग्गामार वाहनों को चिह्नित तो कर लिया, लेकिन अफसरों को कार्रवाई करने की सुध नहीं रही। ऐसे में ये वाहन यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। ऐसा तब है जबकि शासन ने मानक विहीन व बिना परमिट दौड़ रहे डग्गामार वाहनों के संचालन पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दे रखे हैं।एआरटीओ कार्यालय ने सौ से अधिक ऐसे वाहनों की सूची तैयार की थी जो बगैर परमिट यात्रियों को ढो रहे हैं। मालूम हो कि जिले में बड़ी संख्या में ऐसे वाहन हैं जो टूरिस्ट परमिट लेकर आम सवारियां ठो रहे हैं। जिले के जलालपुर, टांडा, जहांगीरगंज व राजेसुल्तानपुर से ऐसी निजी बसों का संचालन लखनऊ, सुल्तानपुर, दिल्ली व कानपुर के लिए हो रहा है। यात्रियों से ऐसी निजी बसों में मनमाना किराया वसूला जा रहा है। इससे परिवहन विभाग को भी आर्थिक चपत लग रही है।ऐसे वाहनों की एआरटीओ कार्यालय ने सूची तो तैयार कर ली, लेकिन कार्रवाई को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। कभी कभार अभियान चला, लेकिन महज औपचारिकता तक ही सीमित रहा। नतीजा यह है कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में ऐसे वाहन धड़ल्ले से सड़क पर दौड़ रहे हैं। उधर, एआरटीओ सत्येंद्र यादव ने बताया कि डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई के लिए समय-समय पर अभियान चलता रहता है। शीघ्र ही ऐसे वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए एक बार फिर से विशेष अभियान चलेगा।