अम्बेडकरनगर :
बेरोजगारों के लिए लाभकारी साबित होगा युवा उद्यमी विकास अभियान।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान बेरोजगारी दूर करने के लिए युवाओं के हित में एक अच्छी पहल है। यह अभियान युवाओं के लिए कारगर साबित हो सकेगा। इसमें युवाओं को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों से जोड़कर उन्हें स्वावलम्बी बनाया जाएगा। योजना के तहत जिले में अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने के लिए प्रतिवर्ष एक हजार से अधिक युवाओं को उद्यम से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिला उद्योग केन्द्र ने युवाओं से आवेदन करने के लिए पहल शुरू कर दी है। योजना मे इकाई स्थापित करने के लिए आवेदक को पांच लाख तक के ऋण चार प्रतिशत ब्याज पर मुहैया कराया जाएगा। इससे युवा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग स्थापित कर स्वालम्बी बन सकेंगे। प्रदेश में पूंजी निवेश को आकर्षित करने के लिए प्रतिवर्ष एक लाख इकाईयों को स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें परियोजना लागत का दस प्रतिशत अतिरिक्त मार्जिन मनी सब्सिडी प्रदान की जाएगी।