आजमगढ़ :
अभिनेत्री शबाना आज़मी पहुँची पैतृक गांव फूल मालाओं से लोगों ने किया स्वागत।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ : फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी और सिने फोटोग्राफर बाबा आज़मी की पत्नी तनवी आज़मी शनिवार को शाम पांच बजे अपने पैतृक गांव आजमगढ़ जिले के मेजवां स्थिति फतेह मंजिल पहुंची। इस दौरान मिजवा सोसायटी से जुड़े लोगो ने शबाना आजमी, तनवी आज़मी ,बाबा आज़मी उनके पुत्र बिराज और पुत्री मेगना को फूलमालाओं से लाद दिया। चिकनकारी सेंटर की इंचार्ज संयोगिता और ग्रामीण महिलाओं ने शबाना आजमी और तनवी आज़मी की आरती उतार कर टीका लगाया। फतेह मंजिल में प्रवेश करते समय उन्होंने उपस्थिति सभी महिलाओ से हाल चाल पूंछा । इसके बाद शबाना और तनवी ने फतेह मंजिल में स्थापित अपने पिता उर्दू के मशहूर शायर कैफ़ी आज़मी और दादा फतेह हुसैन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान सिने तरीका शबाना आज़मी भावुक हो गई। इस दौरान शबाना ने बाबा के पुत्र और पुत्री से कैफ़ी आज़मी और दादा फतेह हुसैन के बारे में जानकारी दी। फतेह मंजिल में शबाना आजमी के साथ आए हुए सभी मेहमानों ने फूलपुर में बने मशहूर समोसा से जल पान किया। शबाना आजमी ने फतेह मंजिल में कैफ़ी आज़मी चिकन कारी इंचार्ज संयोगिता और सोसायटी के उप प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी से कैफ़ी आज़मी के नाम से चल रहे कार्यों के प्रोग्रेस की जानकारी ली। बाबा आज़मी की पत्नी अभिनेत्री तनवी आज़मी काफी दिनो बाद गांव आई थी । यहां के बदलाव को देखा और तारीफ किया। इस दौरान शबाना आजमी ने लोगो से यहां के मौसम की जानकारी ली तो शबाना ने कहा कि यहां का मौसम बिल्कुल सामान्य है लोग मुझे यहां के मौसम के बारे में डरा रहे थे। शबाना ने रात में खाने के लिए कूक से हरी सब्जी बनाने को कहा। शबाना आजमी और तनवी आज़मी बाबत पुर से सड़क मार्ग से लगभग पांच बजे मेजवा पहुंची । ग्रामीण सुबह से ही गांव की बिटिया शबाना आजमी की प्रतीक्षा कर रहे थे।