मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

आजमगढ़ : दिव्यांग आपकी धरोहर हैं, इन्हें प्रेरित करके आगे बढ़ाए : प्रमोद यादव।||Azamgarh : The disabled are your heritage, inspire them and take them forward : Pramod Yadav.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
दिव्यांग आपकी धरोहर हैं, इन्हें प्रेरित करके आगे बढ़ाए : प्रमोद यादव ।।
◆मूकबधिर विद्यालय अंबारी में मनाया गया दिव्यांग दिवस 
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ के फूलपुर तहसील के अंबारी स्थित मूकबधिर विद्यालय में   विश्व दिव्यांग जन कल्याण दिवस मंगलवार को मनाया गया । इस दौरान  दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा  प्रभात फेरी ,खेल कूद   एवं सांस्कृतिक का कार्यक्रम आयोजन किया गया। वहीं,  दिव्यांग छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रमोद यादव ,विशिष्ठ अतिथि डॉ सुरेश यादव एवं  प्रधानाचार्य राजकुमार यादव  ने  दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया। दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। बालक वर्ग की 200 मीटर  दौड़ प्रतियोगिता में  अमन कुमार को प्रथम, अंशू यादव को द्वितीय जबकि प्रिंस तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 150 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सुप्रिया को प्रथम, अर्चना भारती को द्वितीय और मनशी को तीसरा स्थान मिला। दौड़ कुर्सी दौड़ प्रातियोगिता में बालक वर्ग में सूर्यप्रकाश प्रथम, कल्पनाथ चौहान द्वितीय एवं आर्यन को तीसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग में मानसी प्रथम, अर्चना भारती द्वितीय एवं सुप्रिया तृतीय स्थान पर रहीं। रस्साकसी प्रातियोगिता के प्रथम राउंड में बालिकाओं ने बालको को पटखनी दिया। जबकि द्वितीय राउंड की रस्साकसी में बालक विजयी रहे। इस ढंग से बालक और बालिका रस्साकसी में  बराबरी पर रहे । इसके बाद बालक और बालिकाओ की दौड़ प्रातियोगिता का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मकसुदिया प्रमोद यादव ने प्रतिभागी दिव्यांग छात्र एवं छात्राओं को  सम्मानित किया।  मुख्य अतिथि प्रमोद यादव एवं प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने कहा कि दिव्यांग किसी का मोहताज नही होता ,उसे ईश्वर के द्वारा दिव्य शक्ति पहले से मिली होती है । दिव्यांगों को मात्र प्रेरित करने की जरूरत है। दिव्यांग आपकी धरोहर हैं, इन्हें प्रेरित करके आगे बढ़ाइए। इस अवसर पर सचिव हरिबंश यादव , अभिनव यादव , डॉ सुभाष यादव  , राम अजोर , बलराम यादव ,अनिल , बाबूराम यादव ,सुला,पारस नाथ यादव  डॉ शिव शंकर  यादव,अच्छेलाल ,सीमा विश्वकर्मा ,राजा राम  आदि रहे । अध्यक्षता बलबीर सिंह यादव एवं संचालन दिनेश यादव ने किया ।