गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

आजमगढ़ : गन्ने के खेत में लगी आग दो बीघा जलकर खाक।||Azamgarh: Fire broke out in sugarcane field, two bighas burnt to ashes.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
गन्ने के खेत में लगी आग दो बीघा जलकर खाक।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी में आज दिन गुरुवार को शाम लगभग 3:00 बजे राजाराम यादव रामसूरत यादव पुत्रगड़ रामसुमेर  यादव निवासी ग्राम पकड़ी और उनके बगल रामचेत यादव पुत्र माता बदन यादव ग्राम मुबारकपुर के खड़ी गन्ने के खेत में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई जब की वहां पर अगल-बगल कोई भी विद्युत का तार या फिर मकान नहीं है गन्ने के खेत में अचानक आग लग जाने से गान्ने का खेत पूरी तरीके से धु धु कर जलने लगा इसके बाद जब आग पूरी तरह विकराल होगई तब जाकर लोग जान पाए की गाने के खेत में आग लग गई है आग लगाते देख अगल-बगल के लोग शोर मचाना शुरू किए इसके बाद किसान गन्ने की खेत की तरफ दौड़े और दर्जनों की संख्या में किसान आगको बुझाने का प्रयास किए इसके बाद किसी तरीके से 2 घंटे के बाद आंग पर काबू पाया गया लेकिन दो बीघा गन्ने का खेत जलकर खाक हो गया इसमें लगभग 3 लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी और ईसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल और किसी विभाग को और गन्ना विभाग को भी दे दी गई पीड़ित राजाराम यादव ने बताया  ने बताया कोई राहगीर शौच करने के बहाने गया होगा और बीड़ी जलाकर फेंक दिया होगा तभी जाकर इस तरह की घटना हुई है ।