शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

आजमगढ़ : ब्रम्हलीन मौनी बाबा की स्मृति में हुआ सम्मान समारोह||Azamgarh : Honor ceremony held in memory of Brahmalin Mouni Baba.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
ब्रम्हलीन मौनी बाबा की स्मृति में हुआ सम्मान समारोह||
 ब्रम्हलीन मौनी बाबा को याद करने के लिए उमड़ी भीड़ ।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ के अहरौला ब्लाक के माँ शारदा पीजी कालेज शम्भूपूर गहजी के परिसर में ब्रम्हलीन मौनी बाबा की 8वीं पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान मौनी बाबा को लोगों ने याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया । मौनी बाबा की याद में निशक्त जनों में कम्बल वितरण किया गया । इसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया । 
 मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष  चम्पत राय  का भव्य सम्मान समारोह किया गया ।  
   सर्व प्रथम मां सरस्वती और   ब्रम्हलीन मौनी बाबा के चित्र पर दीप ,धूप और माल्यर्पणकर मुख्य अतिथि  चम्पत राय ,प्रबन्धक फौजदार सिंह ,नरायण दास ,महंत बमबम दास ,प्राचार्य भगवान सिंह  , अयोध्या हनुमान गढ़ी के वैदेही बल्लभ शरण दास , महंत शिव दास  ,नरायन दास ,महंत शुभम दास , महंत शंकर सुवन एवं  दैवज्ञ दुर्वाषा मण्डल मुन्ना बाबा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया । 
 शम्भूपूर गहजी स्थित माँ शारदा पीजी कालेज परिसर में ब्रम्हलीन मौनी बाबा की 8वीं पुण्यतिथि पर भव्य ढंग से आयोजित किया गया । महान विभूतियों का माल्यार्पण ,मौनी बाबा की स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया । 
देवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा कि  गुरु की महिमा अपरंपार है । मौनी बाबा का आशीर्वाद ही है कि मुझे लोग मुन्ना बाबा के नाम से जानते हैं । वहीं मुन्ना बाबा ने मुख्य अतिथि चम्पत राय पर स्वलिखित नामाक्षरी की कविता को पढ़कर  सुनाया ।  
 अयोध्या के हनुमान गढ़ी बल्लभ शरण दास ने कहा कि ब्रम्हलीन सन्त मौनी बाबा के पुण्यतिथि पर आने से मैं बहुत ही आनन्दित हु । जो राम नाम के पर लोगों का कल्याण करते थे । 
मुख्य अतिथि  चम्पत राय ने कहा कि ब्रम्हलीन मौनी बाबा जी की तपोस्थली  को नमन किया ,यहां पर स्वामी करपात्री भी चुके हैं । यह क्षेत्र धन्य है । राम जन्म भूमि 11 जनवरी को बड़े ही धूमधाम से मनायी जाएगी । उन्होंने भगवान प्रभु श्रीराम मन्दिर  के निर्माण में आने वाले संघर्षो के बारे में विस्तार से चर्चा किया । उन्होंने कहा प्रभुश्री राम मन्दिर के  प्राणप्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर कहा कि  निमित्त मात्र इस दिवस 3 दिन मनाया जाएगा । यह पहला प्रयोग किया जाएगा । बहुत बड़ा आयोजन नही किया जाएगा,क्योकि यह पहला प्रयोग होगा । कुंभ की तैयारी भी सरकार के द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से किया जा रहा है । 
 श्रद्धांजलि समारोह के बाद 1 हजार  जरूरमन्द लोगो मे कम्बल का वितरण किया गया । देर शाम तक भंडारा का अयोजन चलता रहा । वही  दुर्वासा धाम के महलिया कुटी पर मौनी बाबा के  कुटी पर भंडारा का आयोजन किया ।पुण्यतिथि पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी । 
  
   संचालन डॉ  सानन्द सिंह ने किया । प्रबंधक एवं संस्थापक फौजदार सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर फूलपुर चेयरमैन राम आशीष बरनवाल, भानु प्रताप सिंह ,मुसाफिर सिंह ,राममिलन सिंह ,पूर्व मंत्री शम्भूनाथ सिंह ,डॉ अशोक कुमार सिंह ,राम मिलन सिंह  ,पवन कुमार सिंह रिंकू आदि रहे ।