बुधवार, 11 दिसंबर 2024

आजमगढ़ : सफलता के लिए लक्ष्य को सामने रखें: शिक्षा और खेल एक दुसरे के पूरक : दिनेश सिंह।||Azamgarh: Keep the goal in front for success: Education and sports complement each other: Dinesh Singh.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
सफलता के लिए लक्ष्य को सामने रखें: शिक्षा और खेल एक दुसरे के पूरक : दिनेश सिंह।। 
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : भारत स्काउट गाइड की 28 वीं मंडलीय प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन श्री शंकर जी इंटर कालेज कटवा गहजी में बुधवार से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंडल के मऊ,बलिया,आजमगढ़ की दो दर्जन टीमों  ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ दिनेश सिंह रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की गई। गहजी इंटर कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, नृत्य, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि का स्कूल के प्रबंधक डॉ अशोक सिंह व प्रधानाचार्य प्रवीण सिंह ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अशोक सिंह, संचालन  प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट आजमगढ़ नौसाद अली सिद्धिकी ने किया। स्काउट और गाइड की टीमों  के द्वारा मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह को मार्च पास्ट की सलामी दी गई। संबोधित करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने कहा यहां ऋषि दुर्वासा की तपोस्थली व मौनी बाबा की तपो भूमि है जहां नाम से श्री शंकर जी कालेज में विराजमान हो जैसे भूमि को नमन है।कहा कि  जीवन में शिक्षा और खेलक का बड़ा ही महत्व है दोनों एक दुसरे के पूरक हैं यहां स्काउट और गाइड में कैंप के माध्यम से प्रतिभागी  राष्ट्रभक्ति का पाठ सीखते हैं तो कठिनाइयों का कैसे सामना करना है विषम परिस्थितियों मे निर्णय लेने की क्षमता निखरती है समाधान निकालने की दूर दृष्टि मिलेगी कहां की आप यहां पर जो सिखेंगे  संकल्प लेकर जायेगे कि हम जीवन में अच्छाईयों का अनुसरण करें और अपने लक्ष्य को हमेशा सामने रखें  सफलता आपके कदम चूमेगी। प्रबंधन डॉ अशोक सिंह, सचिव प्रवीण सिंह, डॉ अजीत सिंह, राकेश चतुर्वेदी, शिवलाल मौर्य, राजेश कुमार, राजीव सिंह,  डॉ  प्रकाश मिश्रा, सूर्य प्रकाश यादव, चन्द्रकांता शुक्ला,सुनीता सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।