सोमवार, 16 दिसंबर 2024

आजमगढ़ : छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बाजार का कराया भ्रमण।||Azamgarh : A market tour was organised for the girl students to make them self-reliant.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बाजार का कराया भ्रमण।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़  इंडस एजुकेशन प्राइबेट लिमिटेड के तत्वधान में भगवंती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी की छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए  फूलपुर तहसील के एन बाजार में भ्रमण कराया गया । इस दौरान छात्राओं को खुदरा मूल्य के सामानों के रख रखाव , बिक्री करने के ढंग और उपयोगिता के बारे में जागरूक किया गया । 
व्यवसायिक शिक्षा की वोकेशनल संगीता यादव के द्वारा भगवंती देबी राजकीय बालिका इंटर कालेज की कक्षा 9 और 10 की छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के प्रति आत्मनिर्भर  के लिए जागरूक करने के लिए सोमवार को भ्रमण कराया गया ।  फूलपुर तहसील के एन बाजार में छात्राओं को भ्रमण कराया गया । भ्रमण के दौरान रिटेल से सम्बंधित जानकारी छात्राओं को दिया गया । व्यवसाय करने के तरीके बताए गए कि कैसे समानों को सजा कर रखा जाय ,और व्यवसायिक दृष्टि से व्यवसाय को आगे बढ़ाया जा सकता है । छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर रिटेल व्यवसाय के बारे में  छात्राओं को जागरूक किया गया ।