आजमगढ़ :
पुलिस ने साइबर क्राइम के बारे मे छात्राओं को किया जागरूक।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के मेज़वा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सोमवार को साइबर क्राइम और मिशन शक्ति के बारे बच्चो को जागरूक किया गया।।
विस्तार :
महिला उपनिरीक्षक फूलपुर प्रियंका तिवारी एवं महिला कांस्टेबल कृष्णा शुक्ला ने यातायात साइबर क्राइम एवं मिशन शक्ति के बारे में बच्चों को जागरूक किया । विशेष रूप से साइबर क्राइम के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए घर गाव में माता पिता पड़ोसी को जागरूक करने को बताया गया ।उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी ने मिशन शक्ति के बारे में महिला उत्पीड़न सहित महिलाओं छात्राओ को 1090 महिला हेल्प लाइन के प्रति जागरूक किया गया । साइबर क्राइम के प्रति बताया गया किसी अपरचित काल पर कभी भी अपना आधार सहित खाता नम्बर आदि शेयर न करे ,अगर आप के आप के परिवार में कोई फोन आता है कि मैं आमुख पुलिस बोल रहा हु आप का लड़का पकड़ा गया है छोड़ने के लिए पैसों की मांग करे तो उसके झांसे में न आये। तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें।