आजमगढ़ :
स्कूली बच्चों ने पोलियों प्रतिरक्षण के प्रति किया जनमानस को जागरुक।।
दो टूक : फूलपुर में जागरूकता रैली निकालकर पोलियों प्रतिरक्षण के प्रति किया गया जागरुक, स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।।
विस्तार:
आजमगढ़ जिले के फूलपुर में आयोजित होने वाले प्लस पोलियो अभियान दिवस को देखते हुए शनिवार को प्राथमिक विद्यालय और कम्पोजिट विद्यालय ऊदपुर फूलपुर से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फूलपुर से जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में चिकित्साधिकारियों, कर्मचारियों के साथ विद्यालय के अध्यापक स्कूल के बच्चे शामिल हुए।
रैली में बच्चों के हाथ में बैनर पर स्लोगन लिखे पम्प लेट एवं पोस्टर लिए मुंशी दौलत लाल मार्ग होते हुए ऊदपुर मदरसा होते हुए विद्यालय प्रागण में वापस लौटे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ शशिकान्त ने बताया कि 8 दिसम्बर को पल्स पोलियों अभियान दिवस के उपलक्ष्य में जागरूक करने और सरकार द्वारा बच्चों के स्वास्थ को लेकर चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्रवासियों के सहयोग के लिए आज जागरूकता रैली निकाली गई है । जिससे रविवार 8 दिसम्बर को जनसहयोग मिल सके। इस अवसर डॉ अखिलेश, डॉ अजीम, ड़ॉ आरवी वर्मा, अध्य्यापक राधेश्याम यादव, सुरेन्द्र यादव, जितेंद्र मिश्रा, सहित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के कर्मचारी अध्य्यापक जनजागरूकता रैली में शामिल रहे।