गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

आजमगढ़ : एसडीएम ने रैन वसेरा और अलाव का किया निरीक्षण,पात्रो को ओढ़ाया किया कम्बल।||Azamgarh: SDM inspected the night shelter and bonfire, covered the animals with blankets.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
एसडीएम ने रैन वसेरा और अलाव का किया निरीक्षण,पात्रो को ओढ़ाया किया कम्बल।
 ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ के फूलपुर उपजिलाधिकारी ने ठंडक को देखते हुए  फूलपुर नगर पंचायत में बने रैन वसेरा का निरीक्षण किया । इस दौरान अलाव कहा कहा जलाये जा रहे उसका भी निरीक्षण किया । जहां अलाव नही जल रहा था तत्काल प्रभाव से उपजिलाधिकारी ने अलाव भी जलवाए । गरीब परिवार को कम्बल भी दिया । 
बुधवार की रात्रि में उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के द्वारा फूलपुर नगर में बनाये गए रैन वसेरा का औचक निरीक्षण किया । रैन की हकीकत जानकारी उनके द्वारा लिया गया । उन्होंने नगरवासियों से मिलकर लोगों से कहा कि जहां भी इस ठंडक में कोई भी राहगीर मिले उसे रैन बसेरा तक पहुचाने को कहा । कही भी कोई दिक्कत हो तत्काल पुलिस का सहयोग ले । अलाव के बारे में नगरवासियों से जानकारी लिया । चिन्हित स्थानों पर जलाने का निर्देश दिया । जहां अलाव नही जल रहा था ,वहां उन्होंने तत्काल अलाव को जलवाया । इस अवसर नगर में भ्रमण करते समय सुपात्रों को कम्बल दिया ,और ठंडक में सावधानी बरतने की नसीहत दिया । इस अवसर पर नायब तहसील अनुराग सिंह ,राजेश पाण्डेय के अलावा राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे ।