रविवार, 1 दिसंबर 2024

आजमगढ़ : अकस्मात ग्राम प्रधान का हुआ निधन,एक दिन पहले सहायक की हुई मौत।||Azamgarh: The village head died suddenly, The assistant died a day earlier.

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
अकस्मात ग्राम प्रधान का हुआ निधन,
एक दिन पहले सहायक की हुई मौत।
लगातार संघर्ष के बाद छठवीं बार मे मिली थी ग्राम प्रधानी मे सफलता।
  ।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक :आजमगढ़ जनपद के अहरौला ब्लाक क्षेत्र के मतलूबपुर ग्राम सभा के वर्तमान ग्राम प्रधान गजाधर प्रसाद मद्धेशिया (55) रविवार सुबह अचानक तबीयत खराब हुई और उन्हें अहरौला स्थित निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां उन्हें जांच के बाद मृत् घोषित कर दिया गया। कई बार लगातार प्रधानी का चुनाव लडने के बाद छठी बार सफलता मिली थी ब्लाक के सबसे सीधे व इमानदार प्रधान में गिनती की जाती थी। निधन से विकासखंड सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान मौके पर पहुंच गये शोक संवेदना व्यक्त की। अभी शनिवार को ही इसी ग्राम सभा के रोजगार सेवक के पति व प्रधान के सहायक का काम देखने बाले संजय कुमार की भी मौत हुई दोनों शव चौबीस घंटे के अंतराल पर एक ही घाट पर जले प्रधान व सहायक दोनों लोगों का शव अहरौला के तामसा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।।