आजमगढ़ :
तहसील बार के अध्यक्ष बने बिनोद यादव और महामन्त्री बने संजय यादव।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक :आजमगढ़ के फूलपुर तहसील बार एसोशिएसन के चुनाव में अध्यक्ष महामन्त्री पद के लिए सोमवार को हुए मतदान के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर बिनोद यादव 92 मत और निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीनाथ सिंह10 मत मिले । जिसमे को 82 मतों से हराकर अध्यक्ष पद जीत लिए। महामंत्री पद पर सजंय यादव विजयी रहे।
अध्यक्ष पद के चुनाव में बिनोद यादव को कुल 92 मत प्राप्त हुए। वहीं श्रीनाथ सिंह को 10 मत मिले। इस तरह से बिनोद यादव 82 मत से अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गए। जिसमें महामंत्री पद संजय यादव को 48 मत , विनोद कुमार को 10 तथा सुभाष चंद यादव को 40 मत मिले । इस प्रकार संजय यादव 8 मत से महामंत्री का चुनाव जीत गए। कोषाध्यक्ष पद के दिनेश यादव को 58 मत और हृदय शंकर मिश्रा को 44 मत मिले ।14 मत से दिनेश यादव कोषाध्यक्ष पद के लिए बिजयी हुए । वरिष्ठ उपाध्यक्ष अग्रवाल बाबू ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष बिनोद कुमार और इम्तियाज अहमद , प्रशासन मंत्री अतुल राय ,प्रकाशन मंत्री अंगद यादव निर्विरोध चुने गए । बाकी पदों का चुनाव शपथ ग्रहण से पूर्व कराया जाएगा ।
। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष फूलचन्द श्रीवास्तव ने द्वारा विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की। बधाई देते हुए अधिवक्ताओं के हित को सर्वोपरि रखकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने पर जोर दिया। नव निर्वाचित अध्यक्ष बिनोद यादव और महामन्त्री संजय यादव ने कहा कि अधिवक्ता का हित सर्वोपरि होगा ,अधिवक्ता साथियों के सम्मान किया जाएगा । बार और बेंच के गरिमा का सामंजस्य रहेगा । वादकारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट आपसी सामंजस्य से चलाया जाएगा ।
इस अवसर पर कमलेश कुमार, इंद्रेश कुमार, महेंद्र यादव, घनश्याम तिवारी ,इस्तियाक, रामनरायन यादव, ओम प्रकाश चौहान ,राजकुमार प्रजापति,सुशीला बिन्द , जलालुद्दीन, अंगद यादव,बिजय सिंह, देवीशरण पांडेय, रामानन्द यादव, इकबाल अहमद, राम नरायन यादव , शमीम काजिम ,बृजेश कुमार ,श्रीनाथ सिंह, फूलचंद यादव, नितिन सिंह, विजय सिंह,जगजीवन चौहान , आदि रहे।