आजमगढ़ :
पूर्व प्रधानमंत्री मन मोहन सिंह के निधन पर हुई शोक सभा ।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : अर्थशास्त्री पूर्व प्रधान मंत्री मन मोहन सिंह के निधन पर फूलपुर ब्लाक परिसर में शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन किया गया । इस दौरान उनके निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया ।
फूलपुर ब्लाक परिसर में खण्ड बिकास अधिकारी बिमला चौधरी की अध्यक्षता में पूर्व प्रधान मंत्री के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया । खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री स्व मन मोहन सिंह के निधन से देश की अपूरर्णीय क्षति हुई है । वह अर्थशास्त्र के ज्ञाता था । कठिन परिस्थितियों में देश की अर्थ व्यवस्था को सुधारने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण फैसले लेकर देश को मजबूत बनाने का कार्य किया था । लोगो ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिवार को सहनशक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया ।इस अवसर पर प्रधान लेखाकार राजकुमार ,संजय सिंह, सौरभ यादव ,रामजीत, योगेश कुमार, अखिलेश ,राजेन्द्र प्रसाद, अरुण कुमार ,विजयचन्द, रहमतुल्लाह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।