आजमगढ़ :
जीयनपुर छेडख़ानी हत्या कांड में चार आरोपी गिरफ्तार।।
●छेडख़ानी का विरोध पड़ा भारी, तीन हुए थे एक की मौत।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के थाना जीयनपुर क्षेत्र में गैर इरादन हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों पर आरोप है कि इन्होंने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें चार लोग घायल हुए थे। इन घायलों में एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरु कर दी।
विस्तार:
आजमगढ जिले जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बछऊर गांव में छेड़खानी का विरोध करना भारी पड़ गया , और मनबढ़ों के हमले में एक व्यक्ति की मौत के साथ ही तीन लोग घायल हो गए। जीयनपुर में मनबढ़ों के द्वारा छेड़खानी के बाद एक व्यक्ति की हत्या कर दिए जाने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया । पीड़ित पक्ष के द्वारा जीयनपुर थाना में तहरीर दिया है । पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 2 फरार हो गया है । फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गयी है ।
मनबढ़ों के द्वारा छेड़खानी किये जाने का विरोध पर पीड़ित पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल हैं। पुलिस घायलों को भर्ती कराकर वहीं शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बछउर में बीती शाम को विवाद हो गया। जिसमें छेड़खानी का मामला बताया जा रहा है। किसी प्रकार से मामला शांत हो गया था। लेकिन फिर आरोपी विजय उसके पिता, बबलू आदि लोगों ने पीड़ित पक्ष के घर पर पहुंच गए और मारपीट करने लगे।
बताया जा रहा है की मारपीट के दौरान रमेश 40 वर्ष पुत्र नगीना राम की मौके पर मौत हुई है। जबकि रीना देवी 50 वर्ष पत्नी प्रेमचंद, गुंजा18 वर्ष पुत्री प्रेमचंद, अंकित 20 वर्ष पुत्र प्रेमचंद घायल हुए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि ये लोग महिला के साथ अभद्रता करने के लिए घुसे थे। उसी दौरान मारपीट हुई थी। कुल 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच चल रही है।