आजमगढ़ :
दरोगा सिपाही को बंधक बना की पीटाई,हुआ गिरफ्तार।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : चोरी की घटना के प्रार्थना पत्र की जाँच करने गए दरोगा और सिपाही के साथ मारपीट करने वाले बाप बेटे को सिधारी थाना क्षेत्र कलन्दर बस्ती छतवरा से जमीनी विवाद मे चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
पीडिता महिला तहरीर पर दिवाल तोड़कर गेट चोरी होने की नामजद सूचना दी थी जिसके जांच में पुलिस मौके पर गयी थी।
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक शेराजुलनिशा पत्नी समसुद्दीन निवासी छतवारा कलन्दर बस्ती थाना सिधारी आजमगढ़ ने स्थानीय थाने मे तहरीर देते सूचना दी की दिवाल तोड़ कर दिवाल में लगा गेट चोरी कर लिया गया। मिली तहरीर के आधार पर सहादत और सगीर,तशनुर,अमीला पत्नी शहादत,के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया । विवेचना के दौरान मोहम्मद अकबर पुत्र मोहम्मद शहादत निवासी कलन्दर बस्ती हैदराबाद उर्फ छतवारा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। शनिवार को उपनिरीक्षक राजबिहारी सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा में वांछित,प्रकाश में आये अभियुक्तों मोहम्मद शहादत पुत्र मोहम्मद शरीफ ग्राम छतवारा कलन्दर बस्ती थाना सिधारी, मोहम्मद अकबर पुत्र मोहम्मद शहादत ग्राम छतवारा कलन्दर बस्ती थाना सिधारी को कलन्दर बस्ती छतवारा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गया लोहे का गेट बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
◆ मारपीट की देखें वीडियो - - -