आजमगढ़ :
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा टॉप कर प्रवक्ता बने शिशुवेन्दु उपाध्याय।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद मुख्यालय से दूर दराज गॉव के प्रतियोगी छात्र ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा टॉप कर माता पिता एवं गुरुजन का नाम रोशन किया।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम के आधार पर फूलपुर तहसील क्षेत्र के पाकड़पुर निवासी शिशुवेन्दु उपाध्याय ने परीक्षा में टॉप करते हुए प्रवक्ता पद हासिल किया है। परीक्षा परिणाम की घोषणा गुरुवार को हुई थी।
शिशुवेन्दु उपाध्याय पुत्र मनोज कुमार उपाध्याय निवासी पाकड़पुर बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉप किये हैं। परीक्षा में टॉप करते हुए इन्होंने राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता बने हैं। इन्होंने एमए बीएड एसटेट किया है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन 22 जुलाई 2024 को किया गया था। प्रवक्ता पद के लिए कुल 991 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं। शिशुवेन्दु उपाध्याय ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों एवं शिक्षकों को दिया है। उन्होंने बताया कि उनका चयन उच्च माध्यमिक विद्यालय(वर्ग 11-12) के लिए हुआ है।