रविवार, 1 दिसंबर 2024

आजमगढ़ :छात्राओं ने स्कूल में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी,दिखाया अपना कौशल।||Azamgarh:Students displayed their skills in a science exhibition organised in the school.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
छात्राओं ने स्कूल में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी,दिखाया अपना कौशल।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक  : आजमगढ़ जनपद के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के आमगांव स्थित सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल में रविवार को छात्र छात्राओं के द्वारा  आकर्षक विज्ञान प्रदर्शनी ,हस्तकला एवम बाल मेला का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक तकनीकी पर अपने कला एवं हुनर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मार्टीनगंज ब्लाक प्रमुख एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू रहे। मुख्य अतिथि  सौरभ सिंह बीनू का स्वागत स्कूल के प्रबन्धंक दुर्गेश सिंह ने बैच लगाकर, नारियल चुनरी, रक्षा,अंगवस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह देकर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि सौरभ सिंह बीनू , प्रबंधक दुर्गेश सिंह  एवम प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव और अन्य आगंतुकों ने प्रदर्शनी  का अवलोकन किया ।  बच्चों द्वारा बना कर स्टाल पर लगाये गये विभिन्न प्रकार के व्यंजनों  जैसे चाट, चाऊमीन, पानी पूरी,मंचूरियन ,गुलाब जामुन, चना चाट,दही वड़ा, इडली, भेलपुरी, सैंडबिच, चटपटा भेल,स्प्रिंग रोल, टोमैटो चाट, मोमोज, मसाला पापड़, आदि का स्वाद चखा । 
 वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में  बच्चों द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से तैयार किये गए स्वचालित विन्ड, टर्बाइन, स्मार्ट लाईट, रेन डिटेक्टर, रडार, कूड़े करकट को जलाकर बिजली का उत्पादन, मानव हृदय, राकेट लांचर, ग्रेनेड लांचर, बोफोर्स तोप, राम मंदिर, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट विलेज, वाटर साइकिल आदि प्रोजेक्ट को मुख्य अतिथि तथा प्रबन्धंक एवम अन्य आगंतुको ने देखा और बच्चों के प्रतिभा की सराहना किया। 
 पूरे कार्यक्रम में बच्चों द्वारा तैयार किये गए मानव शरीर क्रिया विज्ञान एवं आणविक विज्ञान के साथ पाचन तंत्र पर डिजिटल प्रजेन्टेशन को लोगो आकर्षित किये रखा। उपस्थित लोगों ने पुरस्कृत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। 
 अवसर पर विद्यालय के छात्र अभिनव सिंह ने अपने हाथों द्वारा बनाई गई मुख्य अतिथि सौरभ सिंह बीनू का फोटो मुख्य अतिथि को भेंट किया । कार्य क्रम में गौरव सिंह, अनूप सिंह परिहार, नेहा सिंह, अभिषेक अस्थाना, अभिषेक सिंह, दीपक मौर्य, मनोज कुमार, बिन्दरेश यादव, ध्रुव सिंह, बृजेश सिंह, संतोष कुमार यादव, डा0राजेश रंजन यादव आदि उपस्थित थे।