गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

आजमगढ़ :अवैध पैथोलॉजी पर स्वास्थ्य विभाग टीम की छापेमारी से माहुल में हड़कंप||Azamgarh:There is a stir in Mahul due to the raid of the health department team on illegal pathology.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
अवैध पैथोलॉजी पर स्वास्थ्य विभाग टीम की छापेमारी से माहुल में हड़कंप।ः
अवैध पैथोलॉजी और डाक्टरों के शटर हुए धड़ाधड़ बंद।
 ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक :आजमगढ़ जिले के माहुल नगर  पंचायत में अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डा अरविंद चौधरी के नेतृत्व में जबरदस्त छापेमारी अभियान चलाया गया।स्वास्थ टीम यहां के पवई रोड स्थित डा जी के राव बंगाली के यहां पहुंची ही थी कि अवैध पैथोलॉजी और नर्सिंग होम धड़ाधड़ बंद हो गए। इस दौरान अतिरिक्त सीएमओ डा अरविंद चौधरी से मिलकर गोरखपुर क्षेत्र के भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रानू प्रताप राजभर ने माहुल के अस्पताल पर डॉक्टर और फार्मासिस्ट की नियुक्ति की मांग की।

दिन में एक बजे अतरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डा अरविंद चौधरी के नेतृत्व में आई छापेमारी  टीम का वाहन  नगर के पवई रोड पर पुलिस चौकी के बगल स्थित आदर्श पैथोलॉजी के सामने आकर रुकी।स्वास्थ विभाग की टीम को देखते ही पैथोलॉजी संचालक शटर बंद कर के वहां से फरार हो गया।उसके बाद थोड़ी दूर पर स्थित डा जी के राव बंगाली के यहां जब अतिरिक्त सीएमओ पहुंचे तो वहां कुछ लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया।उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह को दिया और वे भी पुलिस के साथ वहां पहुंच गए। इतनी देर में डॉ जी के राव के क्लीनिक पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।उसके इसकी सूचना किसी ने भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रानू प्रताप राजभर को दिया और वे वहां पहुंच गए उसके बाद स्वास्थ टीम ने रानुप्रताप राजभर के आग्रह पर डा जी के राव बंगाली को चेतावनी देकर छोड़ दिया और कोई कार्यवाही नहीं की।
इतनी देर में माहुल में हड़कंप मच गया और सभी नर्सिंग होम और पैथोलॉजी सेंटरों के संचालक शटर गिरा कर फरार हो गए।
 

   
   आजमगढ़ जिले के  माहुल नगर पंचायत में अवैध डाक्टरों और पैथोलॉजी संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करने आए अतिरिक्त सीएमओ डा अरविंद चौधरी से मिलकर गोरखपुर क्षेत्र के भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रानू प्रताप राजभर ने माहुल के अस्पताल पर डॉक्टर और फार्मासिस्ट की नियुक्ति की मांग की।उन्होंने कहा कि एक वर्ष से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र माहुल में कोई भी डाक्टर और फार्मासिस्ट नहीं है और उनकी कुर्सी खाली है।जिसके कारण क्षेत्र के 50 गावों के गरीब मरीज सरकारी स्वास्थ सुविधा से वंचित है।अस्पताल इस समय वार्ड बॉय चला रहा और यह लोगो के लिए निष्प्रयोज्य बना हुआ है।उनकी इस मांग पर डॉ अरविंद चौधरी ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द निदान का प्रयास होगा ।