बलरामपुर :
अंतरजनपदीय गैंग के तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार,लूट का माल बरामद।।
दो टूक : बलरामपुर जनपद के कोतवाली उतरौला पुलिस टीम ने अंतरजनपदीय गैंग के तीन शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर लूटका माल बरामद किया और स्थानीय थाना क्षेत्र की लूट की घटनाओं का खुलासा किया।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक थाना उतरौला क्षेत्र के तिलखी बढ़या निवासी पीडिता कान्ती देवी पत्नी मुलकराज ने बीते 10-21-24 को स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि दोपहर को अपने धान के खेत की तरफ जा रही थी रास्ते में मोटर साइकिल सवार दो बदमाशो ने मारपीटकर
उनके कान का कुण्डल व जेवरात आदि छीनकर भाग गए । थाना उतरौला पुलिस नेमिली तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही थी।इसी दौरान दिनांक 08.12.2024 को थाना गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र में महिला को घायल कर कान का कुण्डल छीनने की घटना के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
दोनो घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने लूट की घटनाओं का खुलासा करने के लिए
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला, राघवेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे थाना को0 उतरौला बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में टीम का गठन किया।
गठित टीम ने लूट की घटनाओ का बारीकी से छानबीन शुरु की और मुखबिर की सहायता से गुरुवार को थाना उतरौला क्षेत्र तीन शातिर लुटेरों को पकड़ने मे कामयाब रही।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शातिर लुटेरों पेशावर है इनका नाम आजाद दूसरे का नाम मो0 नफीस, और तीसरे का नाम अनिल कुमार है इनका अच्छा खासा अपराधिक इतिहास है। अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। तीनो ने थाना गैड़ास बुजुर्ग की दि0 08.12.24 की घटना व थाना छपिया जनपद गोण्डा की दिनांक 12.11.2024 की घटना करना भी स्वीकार किया है। तथा उक्त घटना से संबंधित जेवरात की बरामदगी की गयी ।
◆देहात क्षेत्र में महिलाओं को अकेला पाकर बनाते है निशाना।।
पुलिस पूछताछ मे मो0 नफीस व आजाद ने बताया कि वह दोनों घूम-घूम कर गाँवों में टाफी बेचने का काम करते है जिससे उन्हें देहात के सारे रास्ते पता है तथा इसके साथ साथ वह दोनों अकेले सूनसान में देहात क्षेत्र में महिलाओं को अकेला पाकर उनसे जेवरात छीन लेते है अभि0गण द्वारा दिनांक 10.11.2024 को उतरौला में, दिनांक 12.11.2024 को छपिया गोण्डा तथा पुनः दि0 08.12.2024 को गैड़ासबुजुर्ग थाना क्षेत्र में घटना कारित की गयी तथा अनिल कुमार सोनी को जेवरात बेच दिया। विवेचना से मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर अभियुक्त गण वास्ते रिमाण्ड न्यायालय भेजा जा रहा है।
◆बरामदगी का विवरण-
1. मु0अ0सं0 239/2024 थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर से संबंधित माल एक अदद लाकेट पीली धातु का , एक अदद टप्स पीली धातु का, एक अदद नाक की कील पीली धातु की बरामदगी हुई है।
2. मु0अ0सं0 130/2024 थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर से संबंधित माल एक अदद टप्स पीली धातु का , एक अदद नाक की कील पीली धातु की बरामदगी हुई है।
3. मु0अ0सं0 283/24 थाना छपिया जनपद गोण्डा से संबंधित माल एक अदद लाकेट पीली धातु की बरामदगी हुई है ।
4.घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल स्प्लेण्डर प्लस UP47X3295 ।
● गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –
1 आजाद पुत्र कमाल निवासी ग्राम खम्हौवा विशनापुर थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर उम्र करीब 32 वर्ष ।
2. मो0 नफीस पुत्र मुसई निवासी ग्राम खम्हौवा विशनापुर थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर उम्र करीब 36 वर्ष ।
3. अनिल कुमार पुत्र स्व0 राम निवास निवासी मेजर चौराहा नई बाजार थाना को0नगर जनपद बलरामपुर उम्र करीब 50 वर्ष ।
◆अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहास
1. अभियुक्त आजाद पुत्र कमाल उपरोक्त
1.मु0अ0सं0 239/2024 धारा 309(6), 317(2) बीएनएस थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर।
2. मु0अ0सं0 130/2024 धारा 309(6), 317(2) बीएनएस थाना को0 गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर।
3. मु0अ0सं0 283/2024 धारा 309(6), 317(2) बीएनएस थाना छपिया जनपद गोण्डा ।
2. अभियुक्त मो0 नफीस पुत्र मुसई उपरोक्त
1. मु0अ0सं0 239/2024 धारा 309(6), 317(2) बीएनएस थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर।
2. मु0अ0सं0 130/2024 धारा 309(6), 317(2) बीएनएस थाना को0 गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर।
3. मु0अ0सं0 283/2024 धारा 309(6), 317(2) बीएनएस थाना छपिया जनपद गोण्डा ।
4.मु0अ0सं0 30/2023 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर ।
5.मु0अ0सं0 308/2023 धारा 379/413 भादवि0 थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर ।
3. अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र स्व0 राम निवास उपरोक्त
1.मु0अ0सं0 239/2024 धारा 317(2) बीएनएस थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर।
◆गिरफ्तार करने वाली टीम—
1. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे ।
2.उ0 नि0 श्री मनीष कुमार मिश्र ।
3.उ0 नि0 श्री सुरेश सिंह ।
4. का0 लक्की यादव ।
5. का0 उपेन्द्र सिंह ।
6. का0 विशाल द्विवेदी ।
7. का0 अरविन्द यादव ।
8. का0 आशीष विश्वकर्मा ।
9. का0 अजय कुमार ।
10. का0 सिकन्दर चौहान ।
11. का0 नीरज कुमार ।