शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

गोण्डा- डीआईजी के निर्देश पर इटियाथोक कस्बे मे पुलिस ने सड़क से हटवाया अवैध अतिक्रमण, कस्बे मे चला बुलडोजर

शेयर करें:
गोण्डा- पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमित पाठक ने 12 दिसंबर को जिले के थाना इटियाथोक का आकस्मिक निरीक्षण किया था। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु कस्बे समेत क्षेत्र के मुख्य मार्गो के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाये जाने हेतु थाना के प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया था। उनके निर्देश पर एक दिन बाद शुक्रवार को इटियाथोक कोतवाली  पुलिस ने कस्बे के बिसुही पुल से लेकर स्टेशन रोड मोड तक अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया।

अतिक्रमण हटाने के लिए प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय पुलिस बल के साथ जैसे ही शाम को बुलडोजर लेकर कस्बे में पहुंचे, बाजार में हर तरफ खलबली मच गई। गोंडा बलरामपुर रोड पर तेलियानी मोड व मुन्नीलाल मार्केट के सामने सड़क की पटरी पर रखे मकान निर्माण सामग्री को जेसीबी मशीन से हटाकर पटरियों को खाली कराया गया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने अपने मौजूदगी मे हनुमान मंदिर से रेलवे स्टेशन तक सड़क की पटरी पर दोनों तरफ लगे फल व सब्जी ठेलो को हटवाया और सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया।

प्रभारी निरीक्षक ने दुकानदारो समेत स्थानीय लोगो को सड़क किनारे कब्ज़ा न करने की सख्त हिदायत देते हुए नियम उलंघन पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। मौके पर एसआई राजेश कुमार सिंह, राकेश सिंह, अजित सिंह, केके सिंह, संभू तिवारी, शमशेर सिंह आदि अनेक स्टाफ के लोग मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।