सोमवार, 16 दिसंबर 2024

गोण्डा- इटियाथोक पुलिस ने गन्ने के ट्रैक्टर ट्रालियों में लगाए रिफ्लेक्टर, प्रभारी निरीक्षक ने चालको को किया जागरूक

शेयर करें:
गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत गन्ना तौल केन्द्रो से बलरामपुर चीनी मिल को गन्ना लेकर तमाम ट्रैक्टर- ट्रालिया जाती हैँ। कोहरे में गन्ना लदे इन वाहनों को दुघर्टना से बचाने को लेकर इनमे रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान क्षेत्र मे शुरू है।इटियाथोक थाना के प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने स्टाफ के साथ सम्बंधित तौल केन्द्रो पर पहुंचकर अनेक वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाया और वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया की गन्ना ढुलाई करने वाले वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाए जा रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
           आपको बता दे की चीनी मिल बलरामपुर में और इसके तौल केन्द्रो तक गन्ना ले जाने वाले ओवरलोड झाला, ट्राला और ट्रक क्षेत्र के हाईवे व संपर्क मार्गो पर भारी संख्या मे दिन रात दौड़ रहे हैँ। क्षेत्र के सभी संपर्क मार्गो समेत गोण्डा- बलरामपुर हाईवे पर गन्ने से भरे ओवरलोड इन वाहनों का कब्जा रहता है। यह ओवरलोड वाहन एक तरफ जहाँ जाम का कारण बन रहे हैँ वही दूसरी तरफ हादसे को दावत दे रहे है।परिवहन विभाग और शुगर मिल प्रबंधन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिस वजह क्षेत्र की जनता को आवागमन मे भारी दिक्क़त हो रही है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।