गोण्डा- फुलवारी पब्लिक स्कूल में चल रहे 3 दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का भव्य समापन सोमवार को किया गया। अंतिम दिन 23 दिसंबर को 250 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सोमवार को मुख्य अतिथि ले0 कर्नल रणयोध सिंह, बीएसए एके तिवारी, डॉ अल्का पांडे एससीपीएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज गोंडा, प्रो रवींद्र कुमार प्राचार्य एलबीएस, चंद्रशेखर परियोजना निदेशक, प्रो0डॉ0 आरबी बघेल, डॉ शिवांगी राज, विद्यालय के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह और अधीक्षिका श्रीमती मालती सिंह प्रबंधिका श्रीमती नीता सिंह एवं विद्यालय के सचिव क्रांति सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ कराया। कक्षा 9 की छात्राओं ने गणेश वंदना की प्रस्तुति की। अतिथियों ने खेल के महत्व के सम्बन्ध मे अपने अपने विचार व्यक्त किये। कक्षा 4 के विद्यार्थियों ने योग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जबकि कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने अद्भुत, अविस्मरणीय, अकल्पनीय मानव श्रृंखला बनाया। कक्षा 9 के बच्चों ने लाठी के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने का कार्यक्रम प्रस्तुत किया और कक्षा 11 की विद्यार्थियों ने अपने अद्भुत नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया।
आयोजन के अगली श्रृंखला में विभिन्न खेल का आयोजन किया गया। इसमें रस्साकशी, कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज और कैरम का फाइनल मैच खेला गया। यहाँ खेलों का अदभुत प्रदर्शन विद्यार्थियों द्वारा किया गया। संचालन स्कूल की समन्वयिका सौम्या द्विवेदी ने किया। इस दौरान विद्यालय प्रभारी ज्योति चौरसिया एवं कार्यालय प्रभारी हर्षित सिंह, अकाउंटेंट राहुल पांडे, शिक्षक नागेंद्र सिंह, आलोक द्विवेदी, अनुराग त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र सिंह, शुभम श्रीवास्तव, दिव्या सिंह, शगुन पांडे, सुषमा पांडे, होनेंग, श्वेता सिंह, मोनिका श्रीवास्तव, चांदनी द्विवेदी, संगीता शुक्ला, नज़रा नूर, शालिनी सिंह, निशी मिश्रा, राजन सिंह, सोनू शुक्ला, सूरज मिश्रा, अंजलि ओझा, लिएनसांग कोइरेंग, अनस महबूब, महेंद्र नाथ मिश्रा सहित स्टाफ के सभी लोग मौजूद रहे। सम्पूर्ण आयोजन मे विद्यालय के क्रीडा शिक्षक राजन सिंह, अनुराग त्रिपाठी की भूमिका सराहनीय रही।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।