लखनऊ :
क्रिसमस के मौके पर स्कूल में प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कल्ली पश्चिम पीजीआई मे स्थित सेंट मार्टिन एकेडमी मे परिसर मे क्रिसमस डे के अवसर पर विज्ञान एवं काल प्रदशर्नी का आयोजन किया गया।खास टीचर और स्टूडेंट्स ने
इस विज्ञान और काल प्रदर्शनी मेले मे आम तौर पर छात्रों द्वारा तैयार और प्रस्तुत की जाने वाली विज्ञान परियोजनाओं की एक प्रदर्शनी है। प्रदर्शनियों को आमतौर पर विद्यालय के टीचर एवं प्रबंधक के सहयोग से आयोजित किया गया।
विस्तार :
विद्यालय मे आयोजित मेला कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक श्री के, प्रभु एवं श्रीमती तुलिका प्रभु, प्रधानाचार्य श्रीमती रश्मि वार्ष्णेय की देखरेख में की गई। मंगलवार 24 दिसंबर को स्कूल परिसर में पूरे उत्साह के साथ क्रिसमस मनाया गया। इस दौरान बेकार चीजों के महत्व को समझाने के लिए स्कूल ने थीम पर आधारित कला प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य रचनात्मक दिमाग के लिए असीमित अवसर प्रदान करना और बच्चों के बीच कला शिल्प और संस्कृति को बढ़ावा देना, तथा सभी को पर्यावरण को स्वच्छ बनाने और बेकार चीजों को रचनात्मक रूप प्रदान कर वातावरण शुद्ध रखने का संदेश देना है।
शिक्षकों की देखरेख में छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए।
जिसमें जल की शुद्धिकरण, ध्वनि प्रदूषण से संबंधित मॉडल, सोलर लाइटें, बैटरी से चलने वाला पंखा एंव बल्ब बनाए।
शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के खाद्य एवं खेल के स्टाल लगाए गए जिसमें छात्र एवं छात्राओं के साथ अभिभावकों ने भी कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
◆बच्चों ने क्रिसमस डे पर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम।
लखनऊ के तेलीबाग क्षेत्र गांधी मे स्थित नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज में मंगलवार को क्रिसमस डे पर बच्चों ने टीचर के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे छोटे बच्चे सेंटा की ड्रेस में विद्यालय आए, विद्यालय के प्रबंक, प्रिंसिपल और अध्यापकों ने बच्चो के साथ मिलकर क्रिसमस को हर्षौल्लास के साथ मनाया
विद्यालय के प्रबंक अनुज प्रताप सिंह,
प्रिंसिपल श्रीमती अर्चना सिंह ने बच्चो को केक व गिफ्ट देकर क्रिसमस को मनाया