शनिवार, 28 दिसंबर 2024

गोण्डा- डीएम नेहा शर्मा ने की आगामी पसका मेला तैयारियों के संबंध मे बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

शेयर करें:
गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने 27 दिसम्बर को आगामी पसका मेला की तैयारियों के संबंध में पसका कमेटी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने सभी तैयारियों को समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पसका मेला शुरू होने से पहले सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाय। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पसका मेला में विद्युत व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, रास्ते की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल कैंप, पार्किंग व्यवस्था, जल पुलिस व्यवस्था, बैरिकेडिंग व्यवस्था, एंबुलेंस व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था, रोडवेज की व्यवस्था सहित अन्य सारी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कर लिए जाए।
          बैठक में जिलाधिकारी ने एसडीएम करनैलगंज भारत भार्गव एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्नान घाट को समय से अच्छे से तैयार करा लिया जाय और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय, ताकि वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, उप जिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव, पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज, डीपीआरओ, एक्सईएएन सीडी 2, फायर ब्रिगेड विभाग से नितेश शुक्ला, बीडीओ परसपुर, थानाध्यक्ष परसपुर सहित पसका कमेटी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।