रविवार, 15 दिसंबर 2024

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र मे गन्ना लदे झाले से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

शेयर करें:
गोण्डा- सड़क पर खड़े गन्ना लदे झाले से टकराकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई वही दूसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाकर गन्ना लदे झाले को सड़क से किनारे कराकर आवागमन बहाल कराया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के तेलियानी गांव निवासी जनार्दन पासवान (25) पुत्र फूलचंद रविवार शाम गांव के शिवा पासवान (19) पुत्र लोधे के साथ बाईक से इटियाथोक बाजार जा रहे थे। जैसे ही तेलियानी रोड स्थित बड़की पण्डरी गांव के मोड़ के समीप पहुंचे सड़क पर खड़े गन्ना लदे झाले से टकराकर बाइक सहित सड़क पर गिर गए।हादसे में जनार्दन पासवान की मौके पर ही मौत हो गई वहीँ शिवा पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल शिवा को निजी वाहन से नगर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर समेत चालक मौके से फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है और तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
    आपको बता दे की चीनी मिल बलरामपुर में और इसके तौल केन्द्रो तक गन्ना ले जाने वाले ओवरलोड झाला, ट्राला और ट्रक क्षेत्र के हाईवे व संपर्क मार्गो पर भारी संख्या मे दिन रात दौड़ रहे हैँ। क्षेत्र के सभी संपर्क मार्गो समेत गोण्डा- बलरामपुर हाईवे पर गन्ने से भरे ओवरलोड इन वाहनों का कब्जा रहता है। यह ओवरलोड वाहन एक तरफ जहाँ जाम का कारण बन रहे हैँ वही दूसरी तरफ हादसे को दावत दे रहे है। पुलिस व परिवहन विभाग और शुगर मिल प्रबंधन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिस वजह क्षेत्र की जनता को आवागमन मे भारी दिक्क़त हो रही है।