गोण्डा- समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० एमपी सिंह पटेल ने श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो० मंशाराम वर्मा को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के अनुमोदन के उपरांत समाजवादी शिक्षक सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। नौ दिसंबर 2024 को प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रदेश महासचिव डॉ भूपेंद्र मायचा ने नवमनोनीत पदाधिकारियों का पत्र निर्गत किया। मनोनीत प्रदेश सचिव प्रो० मंशाराम वर्मा अपनी सेवाकाल के प्रारंभ से ही शिक्षक हितों के लिए सतत संघर्षशील रहे हैं। शिक्षक हितों के लिए महाविद्यालय स्तर से लेकर विश्वविद्यालय, प्रदेश और देश के शिक्षक संगठनों में जुड़कर सक्रिय प्रतिभागिता करते रहे हैं। प्रो० वर्मा के शिक्षक सभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किए जाने पर प्रदेश के अलग अलग विश्वविद्यालयों के शिक्षको ने बधाई दी। श्री वर्मा के महाविद्यालय में पहुंचने पर यहाँ के शिक्षको ने हर्ष व्यक्त करते हुए बुके, अंगवस्त्र एवं पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया। प्रो० वर्मा ने कहा की शिक्षक वर्ग समाज की दशा और दिशा को तय करने वाला वर्ग है। प्रदेश नेतृत्व शिक्षक हित के लिए सदैव तत्पर है। समाजवादी शिक्षक सभा से प्रदेश के शिक्षकों को जोड़ने का अभियान शीघ्र शुरू किया जाएगा। उन्होंने समाजवादी शिक्षक सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी शिक्षक-सभा, प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी मनोनीत साथियों को शुभकामनाएं दी।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।