गोण्डा- ब्लाक क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय अयाह मे पल्स पोलियो जागरुकता अभियान के तहत शनिवार को रैली निकाली गयी। रैली विद्यालय से निकलकर अयाह, भड़जोतिया, रानीजोत गाँव होते हुए अयाह चौराहे पर समाप्त हुई। रैली मे बच्चों ने दो बूंद जिंदगी के, आइये मिलकर हरायें पोलियो को, बच्चों को बचाना है तो पोलियो डोज पिलाना है, संकल्प हमारा पोलियो हराना जैसी स्लोगन की तख़्तिया लेकर ग्रामीणों को पोलियो के प्रति जागरूक किया। रैली मे विनोद कुमार, नसीम अंसारी, दुर्गा प्रसाद, हरि नारायण, सावित्री पांडे, प्रेम कुमारी, अनीता, मालती देवी, रेनू पांडे आदि ने प्रतिभाग किया।