सोमवार, 9 दिसंबर 2024

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र के जयगुरुदेव आश्रम में सत्संग का हुआ आयोजन, हजारों भक्तो की रही भीड़

शेयर करें:
गोण्डा- जिले के बिकासखंड इटियाथोक अंतर्गत गोण्डा- बलरामपुर राजमार्ग पर जय गुरुदेव नगर मे स्थित बाबा जयगुरुदेव आश्रम में सोमवार दोपहर मे सत्संग व नामदान का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहाँ बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी बाबा उमाकांत तिवारी महाराज ने सबसे पहले हजारों की संख्या मे मौजूद अनुयाइयों को ध्यान और सुमिरन कराया। अपने प्रवचन में उन्होंने भक्तों से शाकाहार अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने चरित्र निर्माण के साथ प्रभु के प्राप्ति का सरल रास्ता भक्तो को बताया। महाराज ने कहा कि यह मानव तन बड़े सौभाग्य से मिला है इससे भी बड़ा सौभाग्य है सत्संग का मिलना। बाबा ने कहा बिना सत्संग में आए ज्ञान की प्राप्ति नहीं होती।इसलिए आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या मे सत्संग में पहुँचने का प्रयास करे।सत्संग से मन, बुद्धि, चित्त निर्मल होता है। सत्संग से ही हमें बड़ों का सम्मान व छोटों को प्यार करने का बोध होता है। उन्होंने मदिरा पान न करने के साथ भक्तो को चोरी, बेईमानी, छल कपट से दूर रहने की नसीहत दी। 
अपने संदेश में बाबाजी ने बताया कि गुरु की आज्ञा का पालन करना ही गुरु भक्ति होती है। गुरु भक्ति अगर करनी है, तो गुरु मुखता लानी होगी। चाहे रैन में हो, बैन में हो या सैन में हो, गुरु की आज्ञा का करो पालन। गुरु के बताए रास्ते पर चलते रहोगे, तो तीनों लोकों में किसी का भय नहीं रह जाएगा। गुरुभक्ति की बहुत बड़ी महिमा बताई गई। बिगड़े हुए काम भी गुरु की दया से संभल जाते हैं। इस हाड़-मांस के शरीर का नाम गुरु नहीं होता। गुरु एक शक्ति होती है, पॉवर होती है, जो हमेशा जीवों की संभाल करते रहते हैं।मनुष्य की भूलने की आदत होती है। अपने इस शरीर के द्वारा ही किए गए कामों को समय बीतने पर, आदमी भूल जाता है।
अगर खान-पान गड़बड़ हो जाए, जैसे मीठा ज्यादा खाने लग गए, तो पढ़ते-पढ़ते ही भूल जाते हैं। इस भूल और भ्रम के देश में, आप गुरु के वचन, आदेश भूल जाते हो। गुरु जो बोल दें, उसको गुरु मंत्र मान लेना चाहिए। पुराने नामदानियों को स्वामी जी महाराज रोज सुमिरन, ध्यान और भजन करने का आदेश करके गए थे।
उन्होंने कहा की जब तक सुमिरन, ध्यान और भजन निरन्तर नहीं करोगे, तब तक आपको सुकून, शांति नहीं मिलेगी। आज से संकल्प बना लो कि हमें रोज सुमिरन, ध्यान और भजन करना ही है। तभी आप सन्त मत को, गुरु को, उस प्रभु को समझ पाओगे। नहीं तो, इसी मृत्युलोक में भटकते रह जाओगे। मृगतृष्णा की तरह से, ये जो घर की समस्याएं बनीं हुईं हैं, ये जल्दी दूर नहीं होंगी। सन्त मत का रास्ता सीधा, सच्चा और सरल है। यदि विश्वास के साथ इसमें लग गए तो आपके कष्टों को मिटाने में गुरु देर नहीं करेंगे।
आयोजन मे क्षेत्र के हजारों अनुयाई मौके पर मौजूद रहे। वही द्वार के बाहर भारी संख्या मे छोटे बड़े वाहन खडे रहे। जाम व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हर तरफ इटियाथोक थाना की पुलिस टीम मौजूद रही।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।