रविवार, 15 दिसंबर 2024

गोण्डा-- इटियाथोक ब्लाक अंतर्गत अहिरौलिया पंचायत के बरगदही गाँव के गुरुकुल मे द्वितीय स्थापना दिवस पर आज हुए विविध आयोजन

शेयर करें:
गोण्डा- जिले के इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत अहिरौलिया पंचायत के बरगदही गाँव मे पेट्रोल पम्प के पास स्थित मां वेद विद्द्या गुरुकुलम मे रविवार को द्वितीय स्थापना दिवस मनाया गया। संस्थापक राजू तिवारी व आचार्य एसपी तिवारी ने पत्रकारो व अन्य सभी अतिथियों को पुष्प माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया और धार्मिक पुस्तक भेंट की। यहाँ रुद्राभिषेक के बाद हवन पूजन व आरती के पश्चात प्रसाद वितरण व भण्डारा आयोजित किया गया। दोपहर के आयोजन मे यहाँ मौजूद रहे सोनवरसा पोखरा के संत छोटे बाबा ने अपने सम्बोधन मे कहा की यह गुरुकुल निश्चित रूप से क्षेत्र के बच्चो को धर्म का ज्ञान देकर पुनीत कार्य कर रहा है। उन्होंने इसके संस्थापक और आचार्य को इस कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा की वेद, शास्त्र को समझने के लिए संतों का सानिध्य जरूरी है, इसलिए जीवन में संत ही आध्यात्मिकता के गुरु होते हैं। उनकी शरणागति बहुत जरूरी है।

डॉ आरएन सिंह प्रतिनिधि आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने व्रत और जनेऊ के लाभ बताये। साथ ही माथे पर तिलक लगाने और चरण स्पर्श के फायदो के साथ योगा और अन्य विषयो पर प्रकाश डाला। संस्थापक राजू तिवारी व आचार्य एसपी तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया की यहाँ 30 बच्चो को मुफ्त वेद शिक्षा प्रदान की जाती है। मौके पर प्रमोद दासजी महराज, प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय, रामकुमार तिवारी, पीपी वर्मा, रामु सिंह, विनोद मिश्रा, जितेंद्र मौर्या, लल्लन तिवारी, रोहित सिंह आदि अनेक लोग मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।