सोमवार, 23 दिसंबर 2024

गोण्डा- कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम में जनपद स्तरीय किसान सम्मान दिवस एवं कृषि सूचना तंत्र के अंतर्गत जनपद स्तरीय मेले का हुआ आयोजन, किसानों को किया गया सम्मानित

शेयर करें:
गोण्डा- कृषि विभाग जनपद गोंडा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम में जनपद स्तरीय किसान सम्मान दिवस एवं कृषि सूचना तंत्र के अंतर्गत जनपद स्तरीय मेले का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सीडीओ अंकिता जैन ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में गौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रभात वर्मा ने प्रतिभाग किया।अतिथियों ने स्व चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया। विधायक ने उनके व्यक्तित्व को प्रेरक एवं अनुकरण योग्य बताते हुए सम्मानित किए जाने वाले किसानों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें कृषि क्षेत्र में नवाचार अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि अन्य कृषक भी उनसे प्रेरित होकर कृषि क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी को अंगीकार करते हुए अधिक से अधिक उत्पादन एवं गुणवत्ता पूर्वक उत्पादन की तरफ अग्रसर हों। 

सीडीओ ने कृषकों को स्व चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि वे तकनीकी पद्धति से कृषि कार्य करके अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करें तथा कृषि एवं संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने आय में वृद्धि करें। उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए किसानों के हित के लिए श्रीचौधरी द्वारा उठाए गए कदमों की तरफ उपस्थित कृषकों का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर भी प्रकाश डाला तथा किसानों को उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम के अध्यक्ष डॉ चंद्रमणि त्रिपाठी ने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कृषि तकनीकी के क्षेत्र में किए गए कार्यों के विषय में गणमान्य अतिथियों को अवगत कराते हुए कृषकों को स्व चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर बधाई दी तथा उन्हें तकनीकी पद्धति से कृषि कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक इं0 मिथिलेश कुमार झा ने कृषि कार्य में सुपर सीडर के उपयोग पर प्रकाश डाला। जिला उद्यान अधिकारी डॉ रश्मि शर्मा ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभिन्न विभागों तथा प्रतिष्ठानों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए जहां पहुंचकर किसानों में उपयोगी जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेणु दुबे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ टीजे पांडेय, जिला कृषि अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, जिला गन्ना अधिकारी एसके सिंह, उपनिदेशक रेशम डॉ आरएन मल्ल, सहायक निदेशक मत्स्य इंद्रजीत सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ हरपाल सिंह, डॉ संतकुमार त्रिपाठी, डॉ आशीष पांडेय, डॉ अंकित तिवारी, प्रगतिशील कृषक ओमप्रकाश पांडेय, अनिल चंद्र पांडेय, जयप्रकाश तिवारी, सूर्यप्रकाश शुक्ला सहित सभी संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में कृषकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।कार्यक्रम में मंच संचालन एसपी शर्मा ने किया।

आयोजित जनपद स्तरीय किसान सम्मान दिवस में कृषि विभाग द्वारा संस्तुत कल 10 किसानों सहित जनपद स्तर पर कुल 28 किसानों को पुरस्कृत किया गया। इसमें से 14 कृषकों को प्रथम तथा 14 कृषकों को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त विकासखंड परसपुर का विकासखंड स्तरीय किसान सम्मान दिवस भी कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम में ही आयोजित किया गया। इसमें विकासखंड स्तर पर परसपुर विकासखंड के कुल 4 किसानों को सम्मानित किया गया। शेष 15 विकासखंडों का आयोजन संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर किया गया। इसमें 15 विकासखंडों के कुल 50 कृषकों को सम्मानित किया गया।