गोण्डा- जिले के इटियाथोक क्षेत्र का नन्हा बालक रोविन वर्मा आगे चलकर बड़ा क्रिकेटर साबित हो सकता है। बचपन से इसे क्रिकेट मे काफी रूचि है। इसके क्रिकेट खेलने के अंदाज और चौके- छक्के को देखकर आप भी एक बार जरूर चौंक जाएंगे। अभी एक दिन पूर्व ही इसने खेल के मैदान मे बेहतर प्रदर्शन कर खूब तारीफ़ बटोरी है।रोबिन के पिता परमात्मा वर्मा ने बताया की एक दिन पूर्व गोण्डा के अदम गोंडवी मैदान मे फैजाबाद और गोंडा के बीच मैच था। यहाँ रोबिन ने नाबाद 103 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच भी रहे। इसमें रोबिन ने 103 नॉट आऊट बनाया, इस मैच में फैजाबाद टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 207 रन बनाए थे, जिसमे गोंडा की टीम ने केवल 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल किया। उन्होंने बताया की 11 वर्षीय रोबिन के करियर का यह दूसरा शतक था। रोबिन वर्मा गोंडा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के लिए ओपनर बैट्समैन के तौर पर खेलते हैं जिसमे रोबिन अंडर 16 और अंडर -19 दोनों टीमों में भाग लेते हैं।
आपको बता दे की इटियाथोक ब्लाक अंतर्गत रमवापुर नायक के निवासी परमात्मा वर्मा (9415077502) के 11 वर्षीय पुत्र रोविन वर्मा की अल्पायु में ही क्रिकेट की तरफ अधिक रुझान थी। उसके पिता ने बालक के अंदर छिपी प्रतिभा को पहचाना और मात्र 5 वर्ष की आयु से ही उसे घर पर नियमित रूप से क्रिकेट का अभ्यास करवाना शुरू किया। पिच पर यह बालक जबरदस्त चौके/छक्के लगाने मे खूब माहिर है। रोविन वर्मा स्थानीय "रामतेज पटेल स्मारक इंटर कॉलेज मोहनपुर असधा" मे कक्षा 5 मे पढता है। ये बालक वर्तमान मे गोंडा DCA के लिए ओपनर और टॉप ऑर्डर बैट्समैन है, साथ ही विनय त्रिपाठी से कोचिंग ले रहा है। रोविन ने कहा कि उसे बचपन से ही क्रिकेट खेलने में रुचि है और वह टेलीविजन पर आना चाहता है, कहा कि वह विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह बड़ा क्रिकेटर बनना चाह रहा है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की ख़ास रिपोर्ट।।