गोण्डा- शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित के तहरीर पर एसपी के निर्देशन मे इटियाथोक थाना में हर्रैया झुमन निवासी पांच लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना के प्रभारी निरीक्षक शेषमनी पांडेय ने बताया की इस मामले मे शुभम पाल पुत्र सुरेन्द्र पाल, रीता पाल पत्नी सुरेन्द्र पाल, सुरेन्द्र पाल पुत्र स्व मेहीलाल पाल, वीरेन्द्र पाल पुत्र स्व मेहीलाल पाल व चन्दन कश्यप पुत्र सुखराम कश्यप के खिलाफ धारा 420, 406, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।
=यह है पूरा मामला===
अश्वनी जायसवाल पुत्र बजरंगी लाल निवासी ग्राम हरैयाझूमन, कोतवाली थाना व पोस्ट इटियाथोक ने किये हुए शिकायत मे कहा की उपरोक्त लोगो ने हाल पता आशीर्वाद कालोनी, दुखहरन नाथ मंदिर के पीछे गोण्डा ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर जमीन एवं शेयर मार्केट में निवेश में बिजनेस पार्टनर बनाकर फायदा दिलाने के नाम पर 29/08/2023 से 25/2/2024 तक 30 लाख से अधिक रुपए गुमराह करके ठग लिए। विपक्षी ने प्रार्थी को शुरुआत में फायदा देकर प्रार्थी को विश्वास दिलाकर ये रुपए ठग लिए और प्रार्थी विपक्षी से काफी दिनों से अपने पैसे मांग रहा है। शुरुआत में विपक्षी ने प्रार्थी को तमाम प्रकार के बहाने बताकर पैसे लौटाने के वायदे किए लेकिन अब विपक्षी प्रार्थी को कम पैसे देने के लिए कह रहा है और कह रहा है कि अभी और ईंतजार करना होगा और कह रहा है कि बार बार पैसे मांगोगे तो मैं तुमको जान से मरवा दूंगा। इस तरह विपक्षी बेइमानी करने पर उतारू हो गया है। प्रार्थी को काफी दिनों बाद पता चला कि विपक्षी का यही पेशा है और उसने ऐसे ही अन्य लोगों से भी लगभग 1.5 करोड रुपए ठग लिए हैं जिसमें उसने 50 जाख रुपए से अधिक की जमीन खरीदी है व लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपए उसके डीमैट खाते में हैं। विपक्षी के साथ उसकी इस साजिश में उसके परिवार वाले भी शामिल हैं जिसमें उसकी मां रीता पाल पत्नी सुरेन्द्र पाल, पिता सुरेंद्र पाल पुत्र स्वर्गीय मेहीलाल पाल व चाचा वीरेंद्र पाल पुत्र स्वर्गीय मेहीलाल पाल एवं उसका एक मित्र चंदन कश्यप पुत्र सुखराम कश्यप निवासी उपरोक्त एवं वर्तमान पता लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, चौराहा, बस स्टेशन रोड, गोण्डा भी शामिल है। प्रार्थी ठगी जालसाजी एवं धोखाधड़ी का शिकार हो गया है, मामले मे आवश्यक कार्यवाही की जाय। प्रभारी निरीक्षक ने कहा की पीड़ित के तहरीर पर एसपी के निर्देशन मे पांच लोगों के खिलाफ धारा 420, 406, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।