सोमवार, 30 दिसंबर 2024

गोण्डा- टीबी मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने मे सहयोग के लिए इटियाथोक BRC मे हुई शिक्षकों संग बैठक

शेयर करें:
गोण्डा- टीबी मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने के लिए जिले का स्वास्थ्य विभाग अपने साथ अन्य कई विभागो को मिलाकर जनजागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। सीडीओ के निर्देशन मे रविवार को जिले के सभी ब्लाकक्षेत्र मे BRC पर परिषदीय विद्द्यालयो के शिक्षकों संग जिम्मेदारो ने बैठक की व सहयोग की अपील हुई। इटियाथोक मे हुई बैठक मे रहे CHC अधीक्षक डॉ सुनील कुमार व अंगराज तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा की शिक्षकों की भूमिका जागरूकता फैलाने व समाज को सशक्त बनाने में अहम है, हम लोग साथ मिलकर टीबी को जड़ से खत्म करेंगे।