रविवार, 8 दिसंबर 2024

आजमगढ़ :CMO आफिस में लगी आग मची अफरा-तफरी,फर्नीचर कागजात जलकर हुई राख।||Azamgarh: Fire broke out in CMO office, causing chaos, furniture and papers burnt to ashes.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
CMO आफिस में लगी आग मची अफरा-तफरी,फर्नीचर कागजात जलकर हुई राख।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ सीएमओ कार्यालय की छत पर स्टोर कक्ष में वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी। इस घटंना के बाद वहां काफी देर तक हड़कंप की स्थिति बनी रही। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सीएमओ कार्यालय के छत पर स्थित स्टोर कक्ष में दिन में उस समय आग लग गई जब वहां पर दरवाजे की वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से आग भड़क उठा और इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी पहुंच गई। मौके पर उपस्थित कर्मचारियों व फायर ब्रिगेड कर्मियों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कक्ष में मौजूद फर्नीचर, कागजात आदि सामान जलकर खाक हो गया। सीएमओ डॉ अशोक कुमार का मानना है कि इस कक्ष में बहुत महत्वपूर्ण कागज नहीं थे। यह जांच का विषय है की क्या नुकसान हुआ है। इस आग ने किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाई।