शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

इटावा :मध्य रात में ठंड से ठिठुर रहे निराश्रितों को एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने उढाये कंबल।||Etawah:SDM Kumar Satyam Jeet gave blankets to the destitute who were shivering in the cold in the middle of the night.||

शेयर करें:
इटावा :
मध्य रात में ठंड से ठिठुर रहे निराश्रितों को एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने उढाये कंबल।।
रेन बसेरों का किया निरीक्षण,चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने के दिए निर्देश।।
दो टूक : लगातार तापमान में गिरावट से बढी हुई सर्दी के दृष्टिगत गुरुवार की मध्य रात्रि को उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने नगर क्षेत्र में स्थापित रैन बसेरो की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।रुके हुए निराश्रितों से सीधे रूबरू होकर उनका हाल-चाल जाना साथ ही अधीनस्थों को शेल्टर हाउस में रुकने वाले लोगों का रजिस्टर में पूरा विवरण अंकित करने,प्रतिदिन एंटी रजिस्टर को अपडेट करने,चिन्हित स्थानों पर अलाव को नियमित जलाने के सख्त निर्देश दिए।सर्द रात में एसडीम करीब दो घंटे से ज्यादा नगर क्षेत्र में रहे।इस दौरान उन्हें विभिन्न स्थानों और रेलवे प्लेटफार्म पर ठंड से ठिठुरते दिखे असहाय व गरीब लोगों को स्वयं कंबल ओढाये।शुक्रवार शाम को भी एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने  निराश्रितों को सर्दी से बचाव के लिए तहसील व नगर पालिका के अधीनस्थों के साथ इंतजामों को देखा और जहां कोई कमी मालूम पड़ी उसे सख्ती से निदान के निर्देश दिए। शुक्रवार शाम को भी बस स्टैंड चौराहा के अलावा अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को कंबल वितरण किये। 


फोटो: मध्य रात्रि में निराश्रित को कंबल उढाते एसडीएम कुमार सत्यम जीत व रेन बसेरा का निरीक्षण करते हुए