गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

गोण्डा : सोशल मीडिया स्टार के घर मे लाखो की चोरी,घटना वक्त परिवार गया हुआ था बाहर।||Gonda: Lakhs of rupees stolen from social media star's house, the family was out at the time of the incident.||

शेयर करें:
गोण्डा : 
सोशल मीडिया स्टार के घर मे लाखो की चोरी,घटना वक्त परिवार गया हुआ था बाहर।।
दो टूक : गोंडा जनपद के धानेपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव की रहने वाली सोशल मीडिया स्टार के घर को बेखौफ चोरो निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर घर से कीमती जेवरात समेत नगदी समेट ले गए। घटना के दौरान परिवार राजस्थान गया हुआ था लौटकर आने पर चोरी की जानकारी हुई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस घटना की जांच पड़ताल शुरु कर दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना धानेपुर क्षेत्र के बेलहरी गॉव निवासी सोशल मीडिया स्टार ममता संदीपन मिश्रा का घर चोरों ने पूरी तरह खंगाल दिया है। दर असल संदीपन मिश्रा की पत्नी ममता अपने मायके राजस्थान गईं हुईं थीं उन्हें लाने के लिए संदीपन एक सप्ताह पूर्व राजस्थान गए हुए थे। घर पर कोई नही था। 19 दिसंबर को सुबह चार बजे जब वे पत्नी और बच्चों के साथ घर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था जिसे देख ममता और संदीपन आपा खो बैठे। अलमारी अटैची सूटकेस बेड दीवान हर जगह को चोरों ने खंगाल कर रख दिया था। चौबीस घंटों का सफर पूरा करके थके हारे घर पहुंचने पर इतना बड़ा झटका परिवार के लिए किसी त्रासदी से कम नही है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर थाना अध्यक्ष सुनील सिंह ने अपने दस्ते के साथ पहुंच कर मौका मुआयना किया है।

तस्दीक के लिए डॉग स्क्वायड की टीम व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया है की छानबीन की जा रही है।