मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

गोण्डा : मौलवी ने काफ़िर होने का फतवा जारी कर इंतकाल के बाद नही रखने दिया जनाज़ा।||Gonda : Maulavi issued a fatwa of being a Kafir and did not allow the funeral to be held after death.||

शेयर करें:
गोण्डा : 
मौलवी ने काफ़िर होने का फतवा जारी कर इंतकाल के बाद नही रखने दिया जनाज़ा।
दो टूक :  गोंडा जनपद के धानेपुर थाना क्षेत्र के उज्जैनी कला में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर इंसानियत शर्मिंदा हो रही है। गाँव के रहने वाले एक शख्स ने थाने पर तहरीर दे कर मौलाना पर गम्भीर आरोप लगाया है। 
विस्तार :
दिए गए शिकायती पत्र में नूरुद्दीन ने बताया है की उसकी पत्नी इसरत जहां का इंतकाल मंगलवार को सुबह हुआ था वो लम्बे समय से बीमार थी। 
उसकी मिट्टी व जनाजे के लिए मौजूद मौलाना मुफ़्तीमारूफ़ ने काफ़िर होने का फतवा जारी करते हुए न तो जनाजा पढ़ने से इंकार कर दिया। उसके बाद जब दुसरे मौलाना को बुलाने की कोशिश की गयी तो उन्होंने जान से मार डालने की धमकी दी। मिट्टी देने से रोक दिया। 
शौहर नुरुद्दीन ने पत्नी इसरत जहां को मिट्टी देने के लिए काफी देर तक हाथ पैर जोड़ता रहा लेकिन इस संवेदनशील घड़ी में मौलाना सहित गाँव के अन्य जिम्मेदार लोगों का दिल नही पसीजा। थाने पर सूचना दिए जाने के बाद पुलिस के हस्तक्षेप पर करीब दस घण्टे बाद मिट्टी हो पाई। 
नूरुद्दीन ने पुलिस को शिकायती पत्र दे कर आरोप लगाया है की मौलाना मुफ़्ती मारूफ़ ने फतवा जारी कर जान से मरवा देने की धमकी दी है। 
थाना अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया की शिकायती पत्र मेरे संज्ञान में नही है।