गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

गोण्डा : मूलभूत सुविधाओं को लेकर आयुक्त को छः सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।||Gonda : A six point demand letter was submitted to the commissioner regarding basic facilities.||

शेयर करें:
गोण्डा : 
मूलभूत सुविधाओं को लेकर आयुक्त को छः सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।
दो टूक : गोंडा उतरौला मार्ग की बदतर हालत को लेकर गुरुवार को उच्चन्यालय के अधिवक्ता व अवध बार एसोशिएसन के उपाध्यक्ष गणेश नाथ मिश्रा ने सड़क सहित अन्य मुद्दों को लेकर मंडल आयुक्त शशिलाल भूषण सुशील को छः सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। जिसमे उन्होंने बताया है की मुजेहना ब्लॉक के ग्राम पंचायत नौव्वा गांव के मजरा भान पुरवा के लोग आधुनिक युग में भी बिजली के लिए तरस रहे हैं। इस गांव में करीब चालीस घर हैं। यहां रह रहे परिवारों में से करीब डेढ़ सौ छात्र मोमबत्ती की रोशनी में पढ़ते हैं। आज के दौर में बिजली अगर कुछ घंटों के लिए कट जाती है तो कोहराम मच जाता है। तमाम संसाधन, व्यवसाय, बिजली उपकरण, सभी कुछ ऐसे रुक जाता है मानो पृथ्वी की गति थम गई हो।
ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है की जहां बिजली पिछले 77 सालों से आई ही ना हो वहां का जन जीवन कितना कठिन और अकल्पनीय होगा। गांव में विद्युतीकरण शीघ्र कराने की मांग के साथ गोंडा उतरौला मार्ग का नवीनीकरण  मुजेहना ब्लॉक में बने सरसहाटो का संचालन बनने के बाद से नही हुआ जिससे लाखों की लागत की परियोजना पूरी तरह बर्बाद हो रही है। जिसका सुचारू संचालन कराया जाए।
इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर नर्स की जांच के लिए पैथालोजी की समस्या के निदान की मांग की गई है। आयुक्त शशिलाल भूषण सुशील ने आश्वासन दिया है की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।