मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

गोण्डा : विद्यालय में खड़ी दो बसों मे अचानक लगी आग जलकर हुईं राख ।।Gonda : Two buses parked in the school suddenly caught fire and were burnt to ashes.||

शेयर करें:
गोण्डा : 
विद्यालय में खड़ी दो बसों मे अचानक लगी आग जलकर हुईं राख ।।
दो टूक : गोंडा जनपद के धानेपुर थाना क्षेत्र के विश्वंभरपर गांव के निकट स्थित रामसखा इंटर कालेज में खड़ी बसों में आग लगने से पूरी तरह जेल कर खाक हो गईं। विद्यालय प्रबंधक संजय शर्मा ने बताया कि आग लगी नही किसी ने नुकसान पहुंचाने की नियत से आग लगाई है। दोनो बसें मेन गेट की गैलरी में खड़ी थी। गेट पर ताला लगा हुआ। 
विद्यालय में लगे सीसी टीवी कैमरों को क्षति पहुंचाई गई है। बगल में निर्माणाधीन भवन के प्लास्टर पर ताजा पैरों के निशान मिले हैं। जिससे ये साफ है की घटना के अंजाम देने वाले निर्माणाधीन भवन की छत से भीतर दाखिल हुए हैं। हालांकि विद्यालय में उनके भाई रात्रि में निवास करते हैं किंतु वे दूसरी बिल्डिंग में थे। रात्रि में जब तक उन्हें जानकारी हुई तब तक स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी थी। 
घटना की जानकारी जैसे ही सुबह लोगो को हुई विद्यालय में भारी भीड़ जमा हो गई। धानेपुर पुलिस व खंड विकास अधिकारी ने विद्यालय पहुंच कर जानकारी इकट्ठी की है। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया है की विद्यालय में लगी सीसी टीवी कैमरे का सी.डी.आर निकलवाया गया है छानबीन की जा रही है। साक्ष्य व प्रबंधक की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।