रविवार, 29 दिसंबर 2024

गोण्डा : अपरेशन लंगडा के तहत शातिर बदमाश गिरफ्तार,पैर मे लगी गोली।||Gonda: Under Operation Langda, a vicious criminal was arrested, shot in the leg.||

शेयर करें:
गोण्डा : 
अपरेशन लंगडा के तहत शातिर बदमाश गिरफ्तार,पैर मे लगी गोली।।
तीन थाना क्षेत्रों मे चोरी कर मचा रखा था आतंक।
दो टूक : जनपद गोण्डा की कोतवाली देहात इलाके मे पुलिस टीम ने बीते शुक्रवार की रात अपरेशन लंगडा के तहत एक गिरोह के शातिर बदमाश को मुठभेड़ मे गिरफ्तार कर लिया। पैर मे गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। गिरफ्तार बदमाश के पास से अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ चोरी और लूट के माल बरामद हुआ है।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में कोतवाली देहात एवं थाना धानेपुर पुलिस व स्वाट,सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में शुक्रवार की देर रात देहात थाना क्षेत्र खोरहंसा से पाण्डेयपुर तिराहा उज्जैनी जमाल के पास पुलिस मुठभेड़ मे एक शातिर बदमाश गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान पुजारी  निवासी दत्तनगर विशेन नगर कोतवाली गोण्डा के रुप मे हुई है जिसके कब्जे से लूट,चोरी के आभूषण (पीली,सफेद धातु), 12000/- रू0नगद , 01 अदद तमँचा मय 02 अदद जिंदा व 02 अदद खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त (स्पलेण्डर)  बरामद किया गया ।
पूछताछ का विवरणः-
पुलिस पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है,जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना कर दिन मे रेकी कर रात में चोरी/लूट की घटनाओ को अंजाम देता हैं। 
बदमाश ने  बताया गया की दिनाकं 07.12.2024 की रात्रि में थाना को0 देहात के गाँव खोरहंसा अंसारी मोहल्ला के एक घर में घुस कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी किया था तथा कल ही रात्रि को थाना को0 देहात के सहियापुर गाँव में एक घर में घुसकर सोने-चाँदी के जेवरात व नगदी चोरी किया था। कुछ दिन पूर्व थाना धानेपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बेलहरी मे एक घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इनके गिरोह के कुछ सदस्य सिल बट्टा बनाने का काम करते हैं जो दिन के समय घूम-घूम कर घरों की रेकी करते हैं तथा रात्रि में चोरी की घटना कारित करते हैं ।
खुलासा-
01. मु0अ0सं0-518/24, धारा 309(4), 305, 317(2)  बीएनएस थाना को0 देहात, जनपद गोण्डा। 
02. मु0अ0स0 547/24 धारा 305, 317(2)  बीएनएस, थाना को0देहात जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0स0 330/2024 धारा 331(4), 305, 317(2)  बीएनएस थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।

*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0सं0 548/24, धारा 109 बीएनएस 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 देहात, जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. 900 ग्राम आभूषण(सफेद धातु),
02. 01 अदद माँग टीका(पीली धातु), 
03. 01 जोड़ी कान का टप्स(पीली धातु)
05. 12,000/-  रूपये  नगद, 
06. 01 अदद अवैध तमंचा मय  02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस
07. घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल(स्पलेण्डर) 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
01. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय टीम थाना को0 देहात गोण्डा।
02. प्रभारी एस0ओ0जी0 संजय कुमार गुप्ता मय टीम जनपद गोण्डा ।
03. थानाध्यक्ष सुनील सिंह मय टीम थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।