मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

गोण्डा :गांव में बिजली पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने उठाई आवाज।||Gonda: Villagers raised their voice for providing electricity to the village.||

शेयर करें:
गोण्डा :
गांव में बिजली पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने उठाई आवाज।।
।।प्रदीप  शुक्ला।।
दो टूक : गोंडा जनपद के धानेपुर क्षेत्र की
ये खबर पढ़ कर यकीन करना थोड़ा मुश्किल जरूर होगा लेकिन गांव वालो की जुबानी आपको हैरानी में डाल देगी।
अलावल देवरिया के मजरा भानपुरवा के  लोगों के लिए आज भी बिजली एक सपना ही है। गांव के मोती लाल बताते हैं की चुनाव आता है तब गांव वालों से वादा किया जाता है लेकिन चुनाव जीतने के बाद हमारे चुने गए प्रतिनिधि अपना वादा भूल जाते हैं। जिसके कारण गांव में आज तक बिजली नही पहुंच पाई।
मंगलवार को युवा समाज सेवी उमेश तिवारी के अगुवाई में सलीम, सुरेश, बाबूराम, अर्जुन प्रसाद, प्रदीप कुमार, धर्मराज, अगनू गुप्ता, सुनील कुमार, संतराम, मनीराम सहित गांव की दर्जनों महिलाओं ने बिजली पहुंचाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है।
उमेश तिवारी ने बताया की कई बार गांव में विद्युतीकरण कराए जाने को लेकर माननीय लोगों से कहा जा चुका है लेकिन इस विषय पर बस वादे किए जाते हैं। अब जिले के अधिकारियों से मिल कर समस्या रखी जाएगी।