बुधवार, 18 दिसंबर 2024

गोण्डा : दो ठेकेदारों में टकराव निकल आए असलहे,पुलिस की सक्रियता से अनहोनी टली।||Gonda: Weapons were used in a clash between two contractors, due to the promptness of the police an untoward incident was averted.||

शेयर करें:
गोण्डा : 
दो ठेकेदारों में टकराव निकल आए असलहे,पुलिस की सक्रियता से अनहोनी टली।
दो टूक : गोंडा जनपद के धानेपुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर चौराहे पर बिजली के दो ठेकेदारों का आपस में टकराव हो गया एक दूसरे पर पिस्टल तान देने की घटना से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। हालांकि की पुलिस की सक्रियता रही जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। सूचना पर थाना अध्यक्ष सुनील सिंह ने मौके पर फोर्स के साथ पहुंच कर स्थिति को सम्हाल लिया।
विस्तार
मिली जानकारी बिजली विभाग की ठेकेदारी कर रहे संजय सिंह और मनीष सिंह एक ही जगह पर काम करने को लेकर आपस में टकरा गए। जिसमे मनीष सिंह इतने उग्र हो गए की उन्होंने दूसरे पक्ष के संजय सिंह पर पिस्टल तान दी। विवाद होता देख वहां काफी भीड़ जमा हो गई लोग बीच बचाव कर ही रहे थे तब पुलिस मौके पर पहुंच गई।
कौरहे ग्राम पंचायत के रहने वाले आनंद सिंह ने थाने पर प्रार्थना पत्र दे कर बताया है की उनके बड़े भाई संजय सिंह आनंद नगर बाजार से धानेपुर जा रहे थे तभी चौराहे पर मनीष सिंह निवासी गूंगीदेई अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे और कहा सुनी होने लगी उसी दौरान मनीष सिंह ने संजय पर रिवाल्वर तान दिया। सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंच गई। घटना की सूचना मिलते ही अलग खेमों के लोग जमा हो गए। थाना अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया है दोनो पक्षों में बिजली विभाग में ठेकेदारी करने को लेकर कहा सुनी हुई।