गोण्डा :
राम कथा आरंभ से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा।।
दो टूक : गोंडा के धानेपुर इलाके के करमडीह ग्राम पंचायत खम्हरिहा में सप्त दिवसीय राम कथा आयोजन किया गया। सात दिनों तक चलने वाली कथा के आरंभ से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई ये कलश यात्रा खम्हरिहा गांव से बग्गीरोड बाजार होते हुए सोनबरसा पोखरे तक निकाली गई।
विस्तार:
सोनबरसा पोखरे के महंत जितेंद्र आचार्य छोटे बाबा ने कलश यात्रा का स्वागत किया किया। महिलाओं ने पोखरे से कलश में जल भर कर मंदिर परिक्रम करके गांव की ओर लौटी जिसकी अगुवानी में संत छोटे बाबा ने पैदल यात्रा की बाजार में कई जगहों पर फूलों से स्वागत किया गया। कथा आयोजक शंकर दयाल मिश्रा ने बताया कि अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत ज्ञान दास जी महाराज व कथा व्यास संत शरण त्रिपाठी, महंत संजय दास जी पधार रहे है। उनके मुखारबिंद से श्री राम कथा सुनाई जाएगी। कलश यात्रा की अगुवानी करने में उमेश तिवारी, शंकर दयाल, अंकित आचार्य, महंत बलेंद्र नाथ, अखिलेश शुक्ला सहित गांव के कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
फोटो- धार्मिक आस्था एवं कलश यात्रा