शनिवार, 7 दिसंबर 2024

गोण्डा :रानिरुदा पुर में पूरे विधि विधान से सम्पन्न हुआ राम विवाह आयोजन।||Gonda:Ram Vivah ceremony was conducted with full rituals in Raniruda Pur.||

शेयर करें:
गोण्डा :
रानिरुदा पुर में पूरे विधि विधान से सम्पन्न हुआ राम विवाह आयोजन।।
दो टूक : गोंडा जनपद के धानेपुर क्षेत्र का प्रसिद्द पौराणिक मन्दिर रानिरुदा पुर में राम विवाह के उपलक्ष्य में चल रहे पांच दिवसीय मेला आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमान जी का दर्शन कर मेला भ्रमण किया।
जिसमे पहले दिन आहिल्या उद्धार ताड़का वध और तीसरे दिन सीता स्वयम्वर का आयोजन हुआ। श्री राम और सीता जी के वैवाहिक कार्यक्रम में दूर दराज से लोग पहुंचे और मांगलिक कार्यक्रम का हिस्सा बने। जिसमे धनुष तोड़ने के बाद जयमाला कार्यक्रम, द्वार पूजा उसके बाद राम सीता का विवाह पूरे विधि विधान से कराया गया। 
विस्तार:
रानिरुदा पुर मन्दिर के महंत बलराम दास ने बताया की हमारे धर्म शास्त्रो में पांच दिन का वैवाहिक कार्यक्रमों का उल्लेख मिलता है। उसी के अनुसार प्रभु राम के विवाह का आयोजन पांच दिवसीय रखा जाता है। आयोजन के तीसरे दिन मांगलिक कार्यक्रम के बाद बारातियों की सेवा और फिर विदाई के बाद आयोजन सम्पन्न होता है। इसमे स्थानीय लोगों को कलाकार रूप में लिया जाता है। सविता पेंटर ने बताया की महंत बलराम दास जी के संरक्षण में यहां हर साल राम विवाह बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया जाता है जिसमे क्षेत्र के गणमान्य व माध्यम वर्गीय से लेकर हर तबके के लोगों का सहयोग मिलता है। विवाह के मांगलिक कार्यक्रम में अवधि स्टार के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली ममता संदीपन मिश्रा , खेमराम मिश्रा, संत छोटे बाबा, कमलेश निरंजन, कुशाग्र शुक्ला, बृजेश वर्मा, सहित कार्यकर्ता व सहयोगी कार्यक्रम को सफल बनाने में रहे।