गोण्डा :
मदरसे में लटकता मिला हरियाणा के छात्र का शव,पुलिस ने शुरू की छानबीन।
दो टूक : गोंडा जनपद के धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के मजरा आगापुरवा में संचालित मदरसे के कमरे में रविवार की शाम एक छात्र ने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। सूचना पर पहुंची धानेपुर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ कमरे की तलाशी ली और एक्सपर्ट ने साक्ष्य संकलन किया।
मृतक छात्र की पहचान मोहम्मद हसन अली उम्र सोलह वर्ष पुत्र असगर अली निवासी बल्लभगढ़ हरियाणा के रूप में हुयी है।
आगापुरवा में संचालित मदरसा अरबिया अहले सुन्नत गौसुल उलूम में हिब्से कुरआन ( हाफिज ) का छात्र था।
सीओ शिल्पा वर्मा ने घटना स्थल पर पहुंच कर मदरसे के शिक्षकों से पूछताछ की जिसमे पता चला है की मदरसे की मान्यता कक्षा पांच तक की है। जिसमे कुल 6 अध्यापक हैं। मदरसा आवासीय है जिसमे अलग अलग प्रान्तों के कई छात्र यहां रह कर पढ़ाई करते हैं। रविवार की शाम को सभी छात्र नमाज पढ़ने गए थे लौट कर आये तो देखा की कमरा नम्बर 6 में हसन अली गमछे के सहारे पंखे से झूल रहा रहा था। कमरा अंदर से बन्द पाया गया। खिड़की का दरवाजा अधखुला था जिससे भीतर देखा तो हसन फांसी के फंदे से लटक रहा था एक कुर्सी बगल में पड़ी थी। फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने साक्ष्यों का संकलन किया शव को नीचे उतार कर सील करने के बाद पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया की परिजनों को सूचना दे दी गयी है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।