मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

गोण्डा : ट्रेन मे बम रखने की फर्जी अफवाह फैलाने वाले युवक को GRP पुलिस ने किया गिरफ्तार।||Gonda : GRP police arrested the youth who spread fake rumours of bomb being planted in the train.||

शेयर करें:
गोण्डा : 
ट्रेन मे बम रखने की फर्जी अफवाह फैलाने वाले युवक को GRP पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दो टूक : बिहार सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस मे बम रखने की सूचना देकर अफरा-तफरी का महौल बनाकर रेलवे की हानि तथा यात्रियो के बीच भय पैदा करने वाले युवक को जीआऱपी पुलिस गोण्डा ने कियागिरफ्तार  कर विधिक कार्यवाही मे जुटी हुई है।
विस्तार :
जीआरपी पुलिस गोण्डा के अनुसार
बिहार सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस मे 01 दिसम्बर को बम रखने की फर्जी सूचना देकर अफरा-तफरी का महौल बनाकर रेलवे की हानि तथा यात्रियो के बीच भय पैदा करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार मो0 नौशाद खान पुत्र मो0ईसा खान ने एक दिसम्बर को दिल्ली पुलिस को अपनी फोन के माध्यम से एक फर्जी सूचना देकर जन धन की हानि तथा लोगो  व जनता मे भय पैदा करने के उद्देश्य से बिहार सम्पर्क क्रान्ति सुपरफास्ट ट्रेन मे बम फिट होने की सूचना दिया गया था । दिल्ली पुलिस द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस उत्तरप्रदेश को सूचना प्राप्त करायी गयी थी जिसके आधार पर उक्त ट्रेन को रेलवे स्टेशन गोण्डा पर रुकवाया गया तथा राजकीय रेलवे पुलिस तथा राज्य व केन्द्र की सम्बन्धित ईकाईयों द्वारा ट्रेन की सघन चेकिंग करायी गयी थी । जिस कारण उक्त ट्रेन काफी देर तक रुकी रही यात्रियों मे अफरा-तफरी तथा असुरक्षा का माहौल बना रहा । ऐसी सूचना के कारण आवागमन के सारी ट्रेनों के रुकने / विलम्ब होने से रेल यातायात बाधित रहा  । रेलवे तथा यात्रियों / जनमानस को अत्यधिक धन हानि का सामना करना पडा । प्रिन्ट औऱ इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा देशभर मे इस सम्बन्ध मे न्यूज चलायी गयी ।
         इस मामले में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 53/24 धारा 125,217,221 बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट व 174 रेलवे एक्ट के अन्तर्गत पजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना प्रचलित थी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे महोदय अनुभाग गोरखपुर द्वारा इस सम्बन्ध मे कडे निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम मे श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सर्किल गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक अरविन्द शर्मा थाना जीआरपी गोण्डा के कुशल नेतृत्व में थाना जीआरपी गोण्डा पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना को देने वाले अभियुक्त को आज दिनांक 17.12.2024 को रेलवे स्टेशन गोण्डा के पीएफ नं0 02 को पश्चिमी छोर पर से गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा  है ।
● गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- 
 1.मो0 नौशाद खान पुत्र मो0 ईशा खान निवासी ग्राम मिश्रौली थाना सिमरी जिला दरभंगा बिहार हाल पता उम्र 35 वर्ष । 
◆अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का पता लगया जा  रहा है।
◆ गिरफ्तारीकर्ता टीम-  
1- प्रभारी निरीक्षक अरविन्द शर्मा थाना जीआरपी गोण्डा
2- निरीक्षक हरिबंश यादव थाना जीआरपी गोण्डा
3- हे0का0 मनोज कुमार थाना जीआरपी गोण्डा