लखनऊ :
लुटेरो का सहयोगी हुआ गिरफ्तार,चल रहा था फरार।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस टीम ने कई दिनों से फरार चल रहे एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया हैं । पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों को आशियाना कोतवाली से जेल भेज चुकी हैं।
विस्तार :
थाना पीजीआई इस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि बीते वर्ष आठ अक्टूबर को उर्मिला यादव की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार लुटेरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस टीम केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही थी इस बीच आशियाना थाने की पुलिस ने दो शातिर लुटेरों गोलू तिवारी उर्फ सुरजीत तिवारी पुत्र शिवशकर तिवारी निवासी तौधिकपुर थाना हालियापुर जनपद सुल्तानपुर और विक्की उर्फ विवेक कनौजिया पुत्र संतोष कुमार कनौजिया नि०- कटरा बिजनवेग चौपटिया म0नं0- 403/50 थाना सहादत गंज बीते आठ नवंबर 2023 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चैन बरामद करते हुए जेल भेज दिया गया था ।
इसके बाद उसका साथी सलाउद्दीन उर्फ सुब्बी पुत्र गयासुद्दीन नि० 56/60 चुटकी भंडार भुइयन देवी मंदिर के पास थाना हुसैनगंज का नाम प्रकाश में आया था जो लूटेरो को वाहन व सुविधा उपलब्ध कराता था,जिसके बाद उसकी। पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही थी । स्थानीय पुलिस ने बीती शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचना पर डिफेन्स कालोनी के सामने वाली दरगाह पीर वली शाह बाबा (मजार) के पास
से दबोच लिया गया । पुलिस ने शनिवार को विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया हैं।