लखनऊ :
दिव्यांग दलित महिला से घर में घुसकर दुष्कर्म का आरोप,कोर्ट के आदेव रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके में अपने दो बच्चों के साथ रहने वाली दिव्यांग दलित महिला ने पति के जेल जाने के बाद पूर्व परिचित पर जबरन घर में घुसकर दुष्कर्म करने और धमकाने का आरोप लगाया है नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। कोर्ट के आदेश पर पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
विस्तार :
बता दे - जनपद सुल्तानपुर की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक वो वर्तमान में थाना पीजीआई क्षेत्र में अपने पति और बच्चों के साथ रहती है पति ने नीलगिरी सेक्टर-17 अपार्टमेन्ट के सामने किराने की दुकान खोली रखी थी। दुकान पर योगेश रस्तोगी पिता का नाम प्रेमशंकर रस्तोगी निवासी करण्डा गाजीपुर प्रायः दूध ब्रेड आदि लेने दुकान पर आता था। पति से परिचित हो गया था। इस दौरान पति किसी आपराधिक मामले में जेल चले गए और वर्तमान में जेल मे है यह जानकारी आरोपी योगेश को भी हो गई थी ।
आरोप है कि योगेश ने 3 अगस्त की रात में पीड़िता से घर में घुसकर दुष्कर्म किया और अब जान से मारने की धमकी देता है स्थानीय थाने मे नामजद तहरीर देने के बावजूद पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज करना दूर मेडिकल तक नही कराई थी जांच के नाम पर दौड़ती रही। मजबूर होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तब जाकर सुनवाई हुई है।
थाना पीजीआई प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला पुराना है फिलहाल न्यायालय के आदेश पर महिला की एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।