सोमवार, 23 दिसंबर 2024

लखनऊ : बेरहमी से पीटकर किसान की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार,गया जेल।||Lucknow : The accused of brutally beating and killing a farmer has been arrested and sent to jail.||

शेयर करें:
 लखनऊ : 
बेरहमी से पीटकर किसान की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार,गया जेल।।
◆आशिकी मे फंस बन गया हत्यारा,पहुच गया जेल बेचारा।।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली मोहनलाल गंज क्षेत्र मे बीते शनिवार की देर रात पति पत्नी के घरेलू विवाद मे पड़ोसी युवक ने किसान पति की बेरहमी से पीटाई कर हत्या करने के मामले मे आरोपी युवक को पुलिस टीम ने 24 घण्टे अन्दर गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी सोनू के विरुद्घ विधिक वर्क जेल भेज दिया गया।
विस्तार
मिली जानकारी के मुताबिक 21 दिसम्बर की रात किसान रमेश उम्र करीब 50 वर्ष व उनकी पत्नी रोशनी के मध्य आपस में घरेलू बात को लेकर वाद विवाद हो रहा था उसी वक्त पड़ोस में रहने वाला सोनू रावत पुत्र सुर्यबली द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने की नियत से लोहे की राड लेकर रमेश के दरवाजे पर आया धमका और रमेश के सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। भीड़ जुटते ही सोनू मौके से फरार हो गया। सूचना पर हत्या का अभियोग मु0अ0स0 586/24 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत कर आरोपी सोनू की गिरफ्तारी हेतु दो टीमो का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने स्थानीय थाना क्षेत्र अतरौली क्रॉसिंग के पास से आरोपी सोनू को सोमवार को पकड़ लिया। 
पुलिस  पूछताछ मे आरोपी सोनू ने बताया कि मृतक किसान रमेश के घर के सामने रहता था तथा उसकी दुकान भी थी रमेश की पत्नी से बात-चीत करता था। जिस कारण रमेश सोनू का विरोध करता था। इसी बात को लेकर आरोपी सोनू द्वारा योजनाबद्ध तरीके से रमेश की हत्या कर दी।
 गिरफ्तारी के बाद सोनू की निशादेही पर आलाकत्ल लोहे की रॉड बरामद की गयी।